Electric Hyundai Creta: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में हुंडई क्रेटा सबसे आगे है. अगले कुछ सालों में इसमें एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मॉडल भी शामिल होने वाला है. हाल ही में टेस्टिंग के दौरान क्रेटा इलेक्ट्रिक के प्रोटोटाइप को देखा गया है. इसमें लगातार सुधार किया जा रहा है, और इसके फाइनल प्रोडक्शन मॉडल के 2025 में आने संभावना है. स्पॉट हुए मॉडल में इसके इंटीरियर की पहली झलक देखने को मिली है, हालाँकि इस मॉडल की अभी पहले चरण की टेस्टिंग चल रही है. अभी इसमें कई बदलाव होने की उम्मीद है. 


इंटीरियर 


इसके इंटीरियर में एक री-डिजाइंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें बैटरी की स्थिति और रेंज जैसी जानकारियां मिलेंगी. इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में इसके आईसीई वर्जन में थोड़ा छोटा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. ड्राइव मोड बदलने के लिए गियर सिलेक्टर की जगह रोटरी नॉब मिलने की संभावना है. साथ ही कई नई तकनीकी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है.


फेसलिफ्ट मॉडल पर होगी आधारित 


फिलहाल, क्रेटा EV का टेस्टिंग मॉडल मौजूदा क्रेटा वर्जन पर ही आधारित है. हालांकि बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाल इसका फाइनल मॉडल नई क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित हो सकता है. गौरतलब है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता था. 


बैटरी और रेंज


हुंडई क्रेटा EV के पावरट्रेन की बात करें तो यह उम्मीद की जा रही है कि इसका पावरट्रेन हुंडई कोना ईवी के समान हो सकता है. कोना इलेक्ट्रिक में एक 100kW क्षमता वाला परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर मिलता है, जिसे 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जोड़ा गया है. कोना ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज देती है. 


किससे होगा मुकाबला


हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला एमजी की जेडएस ईवी से होगा, जिसमें एक 50.3 kWh लिथियम-आयन बैट्री पैक मिलता है, जो 418 km प्रति चार्ज की रेंज देता है. यह कार 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 23.39 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- जानिए मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी की डिलीवरी के लिए कितना करना पड़ेगा इंतजार, इतना है वेटिंग पीरियड 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI