Hyundai Creta EV Spotted: हुंडई मोटर्स को को हाल ही में अपने ओरिजिन कंट्री दक्षिण कोरिया में फेसलिफ्ट क्रेटा पर बेस्ड एक ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. उम्मीद है कि यह सबसे पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, क्योंकि यह भारत में लॉन्च की गई क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड है और हुंडई क्रेटा को अन्य ग्लोबल मार्केट के लिए एक अलग डिजाइन मिलता है.


डिजाइन 


जैसा कि टेस्टिंग मॉडल में देखा गया है, क्रेटा ईवी में मौजूदा मॉडल वाले अधिकांश डिजाइन एलिमेंट्स होंगे. हालांकि, ब्लैंक-ऑफ ग्रिल, रिपोज्ड हुंडई लोगो, फ्रंट-फेंडर माउंटेड चार्जिंग पोर्ट और ट्वीक्ड रेडिएटर ग्रिल के साथ स्मूथ-आउट बम्पर के तौर पर आगे और पीछे बदलाव की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, यहां सबसे बड़ा बदलाव 17 इंच के एयरो-डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील्स हैं.


फीचर्स


जहां तक फीचर्स की बात है, तो आगामी यदि क्रेटा ईवी अपने आईसीई मॉडल की तरह ही फीचर्स से लैस होगी. उम्मीद है कि इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ईवी-बेस्ड यूआई के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए ग्राफिक्स के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, री डिजाइंड सेंटर कंसोल, लेवल 2 एडीएएस सुइट, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट-रो सीटें और एक 360-डिग्री सराउंड कैमरा जैसा फीचर मिलेगा. 


बैटरी और रेंज


फिलहाल कंपनी ने इसके स्पेसिफिएक्शन के बारे में अब तक कोई खुलासा नही किया है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह 55-60kWh बैटरी यूनिट से लैस होगा, जिसे एक बार चार्ज करने पर 500 किमी रेंज मिल सकती है.


किससे होगा मुकाबला


लॉन्च के बाद  क्रेटा ईवी भारत में एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना, टाटा हैरियर ईवी, टाटा कर्वव ईवी, टाटा नेक्सन ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400 और अपकमिंग होंडा एलिवेट ईवी के मुकाबला करेगी.


यह भी पढ़ें -


2024 BYD Atto 3: बीवाईडी ने किया अपडेटेड 2024 अट्टो 3 का खुलासा, जल्द भारत में भी होगी लॉन्च


की-लेस इंट्री फीचर के साथ आती हैं ये शानदार कारें, अन्य ढेर सारी खूबियों से भी हैं लैस 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI