Hyundai Creta EV Spotted: हुंडई ने इस साल क्रेटा फेसलिफ्ट और इसका एन लाइन वेरिएंट एसयूवी लॉन्च किया है. जबकि इस साल के अंत तक क्रेटा का एक और वेरिएंट आने वाला है जो इसका इलेक्ट्रिक वर्जन होगा. तो आइए जानते हैं आगामी क्रेटा ईवी के बारे में क्या नई डिटेल्स सामने आई हैं. 


इस साल के अंत में शुरू होगा प्रोडक्शन


हुंडई ने पुष्टि की है कि वह इस साल के अंत तक क्रेटा ईवी का प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसकी लॉन्चिंग 2025 की पहली छमाही में होने की उम्मीद है और हमें उम्मीद है कि क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपये से 28 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) के बीच होगी. लॉन्च होने के बाद, यह अपकमिंग टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी और अन्य ईवी प्रोडक्ट्स को टक्कर देगी.


हुंडई क्रेटा ईवी डिजाइन


क्रेटा ईवी का बाहरी डिजाइन लगभग ICE क्रेटा जैसा ही होगा. स्पाई तस्वीरों से, इसका डिज़ाइन N-लाइन वेरिएंट जैसा ही लग रहा है. हमें उम्मीद है कि हुंडई इसमें नए बंपर, EV बैजिंग और एयरोडायनामिक एलॉय व्हील जैसे कुछ मामूली बदलाव पेश करेगी. हुंडई, क्रेटा ईवी के लिए अलग-अलग कलर ऑप्शंस भी दे सकती है.


स्पेसिफिकेशन


क्रेटा EV में लगभग 45kWh की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिसकी वास्तविक रेंज लगभग 250-300 किलोमीटर होने की संभावना है. मोटर स्पेक्स ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली कोना EV के समान होने की उम्मीद है, जहां यह इलेक्ट्रिक मोटर 135bhp पॉवर और 255Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. हम क्रेटा ईवी में भी इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं. कोना EV की तरह, हमें ग्रिल पर एक चार्जिंग सॉकेट भी देखने की मिल सकता है.


इंटीरियर और फीचर्स


क्रेटा ईवी के इंटीरियर को कई बार देखा गया है. ऐसी ही एक स्पाई तस्वीर में, इसे नए 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ देखा गया था. साथ ही, इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे गियर सेलेक्टर डायल भी था. डैशबोर्ड का बाकी हिस्सा अभी तक बिना कवर के नहीं देखा गया है. हालांकि, हमें उम्मीद है कि यह रेगुलर क्रेटा जैसा ही होगा. हुंडई इसमें हेड-अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे कुछ नए फीचर शामिल कर सकती है. साथ ही इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा भी मिलेगा.


यह भी पढ़ें -


4 लाख रुपये से कम कीमत की बेस्ट कारें, 33 Km तक के माइलेज के साथ दमदार फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI