Hyundai Creta EV Spotted: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. साथ ही कंपनी क्रेटा एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार कर रही है, जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी eVX से होगा. हुंडई क्रेटा ईवी को 2024 के अंत में पेश किया जा सकता है और इसके 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है. हुंडई क्रेटा EV को भारतीय सड़कों पर कई बार देखा गया है. हाल ही में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके डिजाइन डिटेल्स का पता चलता है, जो अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट से काफी अलग है.


एक्सटीरियर डिजाइन


दक्षिण कोरिया में देखी गई क्रेटा ईवी मौजूदा क्रेटा एसयूवी से काफी अलग दिखाई देती है. इस एसयूवी में नए डिज़ाइन एलिमेंट्स के साथ एक अलग फ्रंट फेसिया दिया गया है. इसमें एक फेक एग्जॉस्ट आउटलेट भी दिखाई दे रहा है. क्रेटा फेसलिफ्ट एक नए पैरामीट्रिक ज्वेल फ्रंट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन के साथ आएगी, जैसा डिजाइन एक्सटर और वेन्यू से मिलता जुलता है. इस इलेक्ट्रिक कार में सी-शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप देखा गया है, जो क्रेटा में मिलने वाले लैंप से बड़ा है.


यह इलेक्ट्रिक एसयूवी क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल और अपडेटेड हेडलैंप सेटअप के साथ आएगी. इसका साइड प्रोफाइल क्रेटा फेसलिफ्ट के समान होगा, हालाँकि, इसमें एक अलग स्टाइल वाले अलॉय व्हील मिल सकते हैं. रियर प्रोफाइल में हुंडई क्रेटा ईवी में अपडेटेड रैपराउंड टेल-लाइट्स और नया रियर बम्पर मिलने की संभावना है.


इंटीरियर


हुंडई क्रेटा ईवी का केबिन, आगामी क्रेटा फेसलिफ्ट के समान होने की उम्मीद है. हालांकि, हुंडई इसमें कुछ ईवी-स्पेसिफिक बदलाव किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ गियर लीवर को सेंट्रल कंसोल पर रखा गया है, जैसा कि आयोनिक 5 EV में देखने को मिलता है. 


पावरट्रेन और राइवल


हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में लगभग 50kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसे एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से अधिक की रेंज मिल सकती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400, एमजी जेडएस ईवी और आगामी टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स से होगा.


यह भी पढ़ें :- ट्रायंफ लाने वाली एक नई 400cc बाइक, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI