हुंडई ने क्रेटा का नया इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया है. यह अब तक की सबसे खास क्रेटा मानी जा रही है. इसमें बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है. यह अब तक की सबसे महंगी क्रेटा जरूर है, लेकिन सिर्फ महंगी कहना सही नहीं होगा. ये कार खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो सुविधा, आराम और बेहतर राइड क्वालिटी चाहते हैं. इसमें पावर्ड बॉस मोड, रियर सीट पर एक्स्ट्रा फीचर्स और स्मूद ड्राइविंग अनुभव मिलता है.

क्या है बैटरी पैक और रेंज का सच?

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक ऑप्शन (42 kWh और 51.4 kWh) के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह SUV 473 km की रेंज देती है, लेकिन असली ड्राइविंग में यह आंकड़ा कुछ अलग है. शहर में ड्राइविंग करते समय हमें करीब 400 km तक की रेंज आसानी से मिली. इसका कारण है i-Pedal ड्राइविंग (वन पैडल ड्राइविंग), जिसमें एक्सेलरेटर छोड़ते ही कार खुद ब्रेक करने लगती है. इसका स्ट्रॉन्ग रीजन सिस्टम रेंज को बढ़ाने में काफी मदद करता है. सबसे खराब परिस्थितियों में भी यह कार 350-400 km तक चल जाती है, जबकि बेस्ट कंडीशन में 400 km से ज्यादा की रेंज मिलती है. अगर आप रेंज को लेकर सीरियस हैं, तो 51.4 kWh बैटरी वाला LR वर्जन लेना बेहतर होगा.

परफॉर्मेंस और राइड क्वालिटी

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. ईको मोड में इसकी पावर डिलीवरी स्मूद रहती है और शहर में चलाते समय यह धीमी महसूस नहीं होती. इसमें पैडल से रीजन ब्रेकिंग लेवल को एडजस्ट किया जा सकता है. इसकी राइड क्वालिटी बेहतरीन है और यह अब तक की सबसे शांत क्रेटा है. खराब सड़कों और बारिश के मौसम में भी इसका ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छा है और गाड़ी के नीचे कहीं रगड़ने की समस्या नहीं होती.

कीमत और वैल्यू

  • हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का टॉप वेरिएंट 24.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आती है. यह अपने रायवल कारों से महंगी जरूर है और इसकी रेंज भी सबसे ज्यादा नहीं है, लेकिन कंफर्ट और फीचर्स के मामले में यह SUV सबसे बेहतरीन गाड़ियों में गिनी जा सकती है.
  • बता दें कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एक स्मार्ट, आरामदायक और प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं. इसकी असली रेंज करीब 400 km है, जो इसे रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर बनाती है. अगर आप ज्यादा दिखावे वाली EV नहीं, बल्कि एक सेंसिबल इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं, तो क्रेटा इलेक्ट्रिक आपके लिए सही विकल्प हो सकती है.

ये भी पढ़ें: एक नए अवतार में पेश की गई Royal Enfield Guerrilla 450, जानिए कितनी है कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI