भारत समेत दुनियाभर में  SUV कारों की डिमांड रहती है. इसलिए कार मेकर कंपनियां इस सेगमेंट में हर तरह की कारों की पेशकश कर रही हैं. अब कंपनियां माइक्रो एसयूवी कारें लेकर आ रही हैं, ये वैसे तो हैचबैक कारें ही हैं लेकिन इन्हें एसयूवी की तरह डिजाइन किया जाने लगा है. इसी कड़ी में साउथ कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी Hyundai ने अपनी नई माइक्रो एसयूवी Casper लॉन्च कर दी है. हालांकि अभी इसे घरेलू बाजार में ही उतारा गया है. आइए जानते हैं ये किन-किन खूबियों से लैस है.

जबरदस्त हैं फीचर्सHyundai Casper नए इंटीरियर लेआउट के साथ पेश की गई है, जो इसे अट्रेक्टिव बनाता है. इसमें नैचुरल लैंग्वेज रिकग्निशन के साथ-साथ 8 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2 इंच के एलसीडी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए कैस्पर में स्टैंडर्ड और हाईटेक ड्राइवर सपोर्ट सिस्टम के अलावा सात एयरबैग्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें आगे से होने वाले एक्सीडेंट से सेफ्टी, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, सेफ एग्जिट वॉर्निंग, क्रूज कंट्रोल जैसे लेटेस्ट और शानदार फीचर्स दिए गए हैं. खास बात ये है कि इस माइक्रो एसयूवी की फ्रंट सीट्स फोल्डेबल हैं. 

दमदार है इंजनHyundai Casper में 1.0-लीटर MPI नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो कि 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. इसे 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इस छोटी सी कार में एलईडी डीआरएल और इंडिकेटर्स के साथ स्लीक ग्लॉस ब्लैक ग्रिल मौजूद है.  

कीमत और मुकाबलाHyundai की इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 8.64 लाख रुपये है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर सकती है, हालांकि कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया गया है. अगर ये कार भारत में लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा. टाटा की इस मिनी एसयूवी की चर्चाएं भी जोरो शोरों की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें

Tata Safari Gold Edition: टाटा सफारी ने भारत में लॉन्च किया गोल्ड एडिशन, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स

Most Expensive Cars: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI