Discount on Hyundai Cars: हुंडई इंडिया अपनी गाड़ियों पर शानदार ऑफर लेकर आई है. हुंडई अपनी गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस समेत कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. वहीं, हुंडई एक्सटर पर पहली बार डिस्काउंट ऑफर आया है. हुंडई की i20, ग्रैंड i10 निओस और वर्ना भी डिस्काउंट ऑफर जारी है. वहीं इस महीने वर्ना, क्रेटा और अल्काजार पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा.


इस महीने मई में हुंडई की गाड़ियों पर शानदार ऑफर चल रहा है. मई महीने के लिए ही ये ऑफर आया है. इससे पहले की ये ऑफर समाप्त हो जाए, आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. अलग-अलग क्षेत्रों के मुताबिक, हुंडई के डिस्काउंट ऑफर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.


हुंडई एक्सटर पर डिस्काउंट ऑफर


हुंडई की एक्सटर पॉपुलर कार में से एक है. टाटा पंच, निसान मैगनाइट और सिट्रोन C3 की ये राइवल कार मानी जाती है. हुंडई एक्सटर पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इस कार की हर महीने औसत सेल 8000 यूनिट है. ये कार टोटल 17 ट्रिम्स में मौजूद है. इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे मैनुअल और AMT गियर बॉक्स के ऑप्शन को जोड़ा जा सकता है. इस कार का इंजन 83 hp की पावर देता है. हुंडई एक्सटर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.28 लाख रुपये तक जाती है.


हुंडई वेन्यू पर भी मिल रहे बेनिफिट्स


हुंडई वेन्यू पर पिछले महीने अप्रैल में भी 35 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे थे. इस महीने भी इस कार का वही ऑफर जारी है. इस कार पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.


इस कार के 32 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.90 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के इंजन में पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और डीजल के वेरिएंट शामिल हैं.


हुंडई ग्रैंड i10 नियोस पर डिस्काउंट


हुंडई ग्रैंड i10 नियोस पर 48 हजार रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. इस कार पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस समेत 3 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 8.56 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के 14 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं.


हुंडई i20 पर डिस्काउंट ऑफर


हुंडई i20 पर भी लोग फायदा उठा सकते हैं. पिछले महीने के मुकाबले इस महीने 20 हजार रुपये के बेनिफिट्स ज्यादा दिए जा रहे हैं. सेंट्रल, नॉर्थ और वेस्ट इंडिया में इस कार पर 45 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर जारी है. वहीं ईस्ट और साउथ इंडिया में 35 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.04 लाख रुपये से शुरू होकर 12.52 लाख रुपये तक जाती है. इस कार के 21 वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें


Safe Car in India: सेफ्टी में नंबर वन हैं ये कार, Global NCAP ने दी 5-स्टार रेटिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI