Car Protection Tips: लोगों को अक्सर नई चीजें काफी पसंद आती हैं, चाहे वो कोई भी सामान हो या फिर नई कार. नई कार की चमक हर किसी की आंखों को लुभाती है. लेकिन वहीं अगर कार की चमक समय के साथ फीकी पड़नी लगे, तो वही कार बेरंग लगने लगती है. ऐसे में नई कार को चमचमाता बनाए रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

कार की धूल को रोजाना करें साफ

कार को रोजाना साफ कपड़े से पोंछना चाहिए. इससे गाड़ी पर लगने वाली धूल कार की बॉडी पर जमा नहीं होगी. कार की बॉडी को बाहर के साथ ही अंदर से भी साफ करना चाहिए. कार के डैशबोर्ड से लेकर आगे-पीछे की सीटों को भी अच्छे से पोंछना चाहिए, जिससे कोई भी गंदा निशान गाड़ी पर न रहे.

कार धोते समय चुनें सही साबुन

महीने में एक बार कार की धुलाई करना भी आवश्यक हो जाता है, जिससे गाड़ी के टायर और बाकी पार्ट्स पर लगने वाली गंदगी को साफ किया जा सके. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि कार धोने वाला डिटर्जेंट या साबुन सही हो. कार वॉशिंग के लिए अलग से डिटर्जेंट या साबुन आते हैं, उसी से गाड़ी को धोना चाहिए. इससे कार की चमक को लंबे समय तक बनाए रखा जा सकता है.

तेज धूप में न धोएं कार

जब भी आप अपनी कार की धुलाई कर रहे हों, तो एक बात हमेशा याद रखें कि उसे सूर्य की सीधी रोशनी में नहीं धोना चाहिए. इसके पीछे की वजह है कि सूर्य की तेज धूप की वजह से गाड़ी पर साबुन के धोने से पहले वो कार की बॉडी पर सूख जाता है और निशान छोड़ देता है. इससे गाड़ी पर धब्बे पड़ सकते हैं. साथ ही गाड़ी का पेंट भी हल्का पड़ सकता है.

कार को छांव में धोने के बाद इसे कुछ समय के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. कार के सही से सूख जाने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.

इंजन ऑयल की करें जांच

आपकी कार एक नई कार की तरह तब दिखेगी, जब उसके सभी पार्ट्स बेहतर ढंग से काम कर रहे होंगे. इसके लिए कार के इंजन ऑयल की भी जांच करानी चाहिए. अगर ऑयल को बदलवाने की जरूरत है, तो उसे मैकेनिक से बदलवा लेना चाहिए.

टायर की करें जांच

गाड़ी के टायर उसका काफी अहम हिस्सा होते हैं. कार के साफ-सुथरा दिखने के लिए गाड़ी के टायर का भी ठीक होना जरूरी है. टायर में पंचर होने पर या कोई भी खराबी आने पर तुरंत ही ठीक करा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें

Merdes-Benz EQA: लॉन्च हो गई मर्सिडीज-बेंज की नई ईवी, 7 एयरबैग से है लैस, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI