Tips to Improve Bike Mileage: मोटरसाइकिल खरीदते वक्त लोग बेहतर माइलेज देने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं. लेकिन कोई भी बाइक और भी बेहतर माइलेज तब दे सकती है, जब उसका सही से इस्तेमाल किया जाएगा. बाइक की राइडिंग स्टाइल में बदलाव करके आप अपनी गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सकते हैं. बाइक के माइलेज के बेहतर होने से फ्यूल की बचत होती है, जिससे आपका फ्यूल टैंक ज्यादा समय तक चल सकता है.


अगर आप अपने मोटरसाइकिल चलाने के तरीकों में कुछ बदलाव कर लें, तो आप भी फ्यूल की बचत कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि बाइक के माइलेज को बेहतर करने के क्या-क्या तरीके हैं.


बाइक के टायर प्रेशर की करें जांच


सभी बाइक्स में PSI के टायर लगे देखने को मिलते हैं. बाइक के टायर के प्रेशर को मेंटेन करके रखना बहुत जरूरी होता है. टायर के प्रेशर के बारे में जानकारी किसी बाहरी सैलर की बजाय बाइक निर्माता कंपनी से ही लेनी चाहिए. बाइक के टायर में हवा न तो जरूरत से ज्यादा होनी चाहिए और न ही कम होनी चाहिए. टायर में हवा कम होने पर बाइक सड़क पर घसीटती है, जिससे बाइक को चलाने में ज्यादा फ्यूल लगता है.


बाइक का करें रखरखाव


बाइक खरीदने के साथ ही उस नए जैसा बनाए रखने के लिए और बेहतर परफॉर्मेंस पाने के लिए सही तरीके से उसका रखरखाव करना भी जरूरी है. इसके लिए बाइक के ऑयल को समय-समय पर बदलते रहें, ऑयर और एयर फिल्टर की भी जांच करते रहें और अगर जरूरत पड़ें, तो उसे भी बदलवा लें. बाइक की रेगुलर मेंटेनेंस करने से आपकी गाड़ी का इंजन बेहतर तरीके से काम करेगा.


एक्स्ट्रा चीजों को बाइक से हटाएं


मोटरसाइकिल, कार की तुलना में काफी छोटी होती है. बाइक पर ज्यादा सामान लादने से फ्यूल की खपत भी ज्यादा होती है. अगर आपकी मोटरसाइकिल में बिना जरूरत की चीजें लगी हुई हैं, तो उन्हें गाड़ी से हटवा लें. इससे आपकी बाइक का माइलेज बेहतर होगा.


एवरेज स्पीड से चलाएं बाइक


अगर आप अपनी बाइक की स्पीड को कभी कम करते हैं और कभी अचानक से बढ़ा देते हैं, तो इसमें ज्यादा फ्यूल खर्च होता है. बाइक को तेज रफ्तार में चलाने पर भी ज्यादा फ्यूल की खपत होती है. अगर आप मोटरसाइकिल को एक जैसी स्पीड से चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपका फ्यूल भी बचेगा और फ्यूल बचने से पैसे भी बचेंगे.


ये भी पढ़ें


Best Turbo-Petrol SUVs: टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में दमदार एसयूवी खरीदना चाहते हैं, यहां जानें बेस्ट ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI