Driving License in Delhi: आज के समय में दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियां तेजी से दौड़ रही हैं. वहीं हर दिन इन गाड़ियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में हर वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बेहद जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना गैर-कानूनी है. गाड़ी चलाते समय भी ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. 


कैसे बनवायें ड्राइविंग लाइसेंस?


ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आसानी से लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको 8 आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा. दिल्लीवासी इन 8 ईजी स्टेप्स के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं.


Step 1: सबसे पहले आपको दिल्ली RTO की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज (Driving License Related Services) पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने से आप सरकार के 'सारथी पोर्टल' पर पहुंच जाएंगे.


Step 2: सारथी पोर्टल पर पहुंचने के बाद स्टेट लिस्ट में से आपको दिल्ली स्लेक्ट करना होगा. इसके बाद एप्लाई  फॉर लर्नर लाइसेंस (Apply for Learner’s Licence) पर जाना होगा.


Step 3: इसके बाद आवेदन पत्र (Application Form) को भरें. साथ ही मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को जमा कर दें और स्लॉट बुकिंग के लिए मांगी जाने वाली भुगतान राशि भी जमा कर दें.


Step 4: जिस दिन आपको लर्नर लाइसेंस के टेस्ट के लिए बुलाया गया है, उस दिन जाकर उसे प्राप्त करें.


Step 5: इसके बाद आप फिर एक बार सारथी प्लेटफॉर्म पर जाएं और Apply for DL पर जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लाई करें और Holding Learner’s Licence के अंदर अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें.


Step 6: आरटीओ के ड्राइविंग टेस्ट के लिए 30 दिन के समय सीमा के अंदर डेट डिसाइड करें.


Step 7: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फीस जमा करें और अपनी कंफर्मेशन स्लिप को डाउनलोड करें.


Step 8: इसके बाद आखिरी स्टेप ये है कि आपको बताए गए आरटीओ ऑफिस जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.


इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद और ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद RTO आपकी ड्राइविंग स्किल्स को मॉनीटर करेगा. साथ ही सभी बायोमीट्रिक जानकारी को भी रजिस्टर करेगा. पूरी प्रक्रिया के उचित प्रकार से हो जाने के बाद आपके दिए पते पर पोस्ट के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस आ जाएगा.


ये भी पढ़ें


BYD Seal EV: 2 दिन बाद होने वाली है लॉन्च, चेक करें इस ईवी के सारे डिटेल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI