Honda Unicorn New Model Pice: भारतीय बाजार में पिछले साल के अंत में होंडा यूनिकॉर्न के नए मॉडल को पेश किया गया था. इस मोटरसाइकिल में कई नए फीचर्स शामिल किए गए ताकि ये मार्केट में मौजूद बाकी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सके.

Honda Unicorn पिछले 20 साल से मार्केट में बनी हुई है, हालांकि ऑटोमेकर्स ने इन20 सालों में मोटरसाइकिल के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. आइए जानते हैं कि होंडा यूनिकॉर्न की कीमत क्या है और इस बाइक में आपको कौन-से अपडेटेड फीचर्स मिलते हैं. 

Honda Unicorn में मिलते हैं कौन-से फीचर्स? 

Honda Unicorn में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलैम्प्स, एक सर्विस रिमाइंडर, एक 15 वाट का USB Type C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है. बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक ईको इंडिकेटर भी दिया है. मोटरसाइकिल में इन सभी नए फीचर्स के साथ होंडा इस बाइक की सेलिंb से अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहेगी.

कितनी है Honda Unicorn की पावर? 

होंडा की इस बाइक में 163 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 13 bhp की पावर मिलती है और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स लगा है. इसके साथ ही OBD2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स 2) भी लगा है, जिससे ये बाइक एक लिमिट से ज्यादा प्रदूषण नहीं कर पाएगी. Honda Unicorn का ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर है, जिसे फुल कराने पर 780 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.  

क्या है Honda Unicorn के नए मॉडल की कीमत?

होंडा यूनिकॉर्न के नए मॉडल की मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 1.34 लाख रुपये से शुरू होकर 1.45 लाख रुपये तक जाती है. होंडा की ये नई बाइक तीन कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में शामिल है. इसमें मैटे एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल इग्नीयस ब्लैक और रेडिएंट रेड मैटेलिक कलर है.

यह भी पढ़ें:-

कार का रंग बदलने पर आपको देना पड़ सकता है मोटा जुर्माना, जानें क्या कहते हैं नियम? 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI