Honda Shine on Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में होंडा शाइन बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही इस बाइक की कीमत भी कम है, जिसके चलते इसे खरीदना भी आसान है. लेकिन होंडा ने पिछले महीनों अपनी इस पॉपुलर बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की है. होंडा की इस बाइक की कीमत में 1,994 रुपये का इजाफा हुआ है. इस कीमत में बढ़ोतरी की वजह बाइक में नया अपडेट है. इस मोटरसाइकिल में लेटेस्ट OBD-2B नॉर्म्स लाया गया है.

Honda Shine की नई कीमत

होंडा शाइन के दो वेरिएंट ड्रम (Drum) और डिस्क (Disk) मार्केट में शामिल हैं. इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत में 1,242 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिससे इस मॉडल की कीमत अब 84,493 रुपये हो गई है. इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत में 1,994 रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,245 रुपये पहुंच गई है.

होंडा शाइन के लिए हर महीने कितनी EMI भरनी होगी? 

होंडा शाइन के डिस्क - OBD 2B वर्जन की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1,04,195 रुपये है. होंडा की इस बाइक को खरीदने के लिए आपको करीब 99 हजार रुपये का लोन मिल सकता है. वहीं बैंक से लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. बैंक इस लोन पर कुछ फीसदी की ब्याज लगाती है, जिसके मुताबिक ही आपको हर महीने एक निश्चित राशि EMI के रूप में जमा करनी होगी.

कितने सालों के लिए जमा करनी होगी किस्त?

होंडा शाइन के इस अपडेटेड मॉडल को खरीदने के लिए आपको 5,210 रुपये डाउन पेमेंट के रूप में जमा करने होंगे. अगर आप होंडा शाइन दो साल के लोन पर खरीदते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो 24 महीनों तक आपको 4,900 रुपये EMI के रूप में जमा करने होंगे.

अगर होंडा शाइन खरीदने के लिए तीन साल के लिए लोन लिया जाता है, तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने आपको 3,500 रुपये की किस्त भरनी होगी. होंडा की ये मोटरसाइकिल खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लिया जाता है, तो 9 फीसदी की ब्याज से 48 महीनों तक हर महीने 2,800 रुपये बैंक में किस्त के जमा करने होंगे.

यह भी पढ़ें:-

Mahindra Bolero New Edition: महिंद्रा बोलेरो का नया 'बोल्ड एडिशन' लॉन्च, जानिए पहले से कितने बदल गए फीचर्स 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI