Honda Shine 100 New Price: होंडा शाइन 100 कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है. बाइक कंपनी ने अपनी इस सस्ती मोटरसाइकिल की कीमत में इजाफा कर दिया है. होंडा शाइन की कीमत में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. होंडा शाइन 100 की एक्स-शोरूम प्राइस अब 69 हजार रुपये से शुरू है. इसके साथ ही इस बाइक को नई पेंट स्कीम के साथ भी लाया गया है. होंडा की ये बाइक लेटेस्ट एमीशन नॉर्म्स को पूरा करती है.

Honda Shine 100 में क्या हुआ अपडेट?

होंडा शाइन 100 के डिजाइन को पिछले मॉडल की तरह ही रखा गया है. ये मोटरसाइकिल सिंगल वेरिएंट में ही पांच कलर ऑप्शन के साथ आ रही है. होंडा ने बाइक की कीमत बढ़ाने के साथ ही केवल एक बदलाव किया है. इस मोटरसाइकिल में मिलने वाली 'ब्लैक विद गोल्ड' स्कीम को 'ब्लैक विद ऑरेंज' से बदल दिया गया है.

होंडा शाइन 100 की पावर

होंडा की इस मोटरसाइकिल में 98.98 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. बाइक में लगे इस इंजन से 7.38 hp की पावर मिलती है और 8.04 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 4-स्पीड गियर बॉक्स जुड़ा है. ये बाइक OBD 2B एमीशन नॉर्म्स पर पूरी तरह से खरी उतरती है. इस अपडेट के बाद भी इस बाइक की पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

होंडा शाइन की माइलेज

होंडा शाइन में 1245 mm का व्हीलबेस और 168 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. होंडा की ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. इस बाइक में 9 लीटर फ्यूल कैपेसिटी का टैंक दिया है, जिससे इस मोटरसाइकिल की टंकी फुल कराने पर इसे 495 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

Hero Splendor या Honda Shine, किसमें मिलेगा बेहतर माइलेज, किस सस्ती बाइक को खरीदने में है आपका फायदा?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI