Honda Shine 100 vs Hero Splendor Plus: अगर आप 100cc की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Honda Shine 100 और Hero Splendor Plus आपके लिए दो बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. ये दोनों बाइक्स कम कीमत, अच्छा माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं.

अगर आप रोजाना ऑफिस या मार्केट जाने के लिए कोई हल्की-फुल्की बाइक लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आइए आपको  Honda Shine 100 और Hero Splendor Plus की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी डिटेल्स बताते हैं, ताकि आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही बाइक चुन सकें.

माइलेज की रेस में कौन आगे

माइलेज उन लोगों के लिए सबसे बड़ा फैक्टर होता है जो रोजाना बाइक चलाते हैं. Honda Shine 100 की माइलेज लगभग 55–60 kmpl के बीच है. वहीं Hero Splendor Plus 60–70 kmpl तक की माइलेज देने का दावा करती है. इस तुलना में स्पलेंडर थोड़ी आगे निकलती है और लंबी अवधि में पेट्रोल की बचत करके आपकी जेब पर कम बोझ डालती है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Honda Shine 100 में मिलता है 98.98cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन जो 7.4 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल शॉक रियर से लैस है. यह 17-इंच के अलॉय व्हील्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आती है.

Hero Splendor Plus में है 97.2cc का इंजन जो 8 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स और IBS ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. खास बात यह है कि Xtec वर्जन में डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं.

सिटी Vs रूरल परफॉर्मेंस

Honda Shine 100 का वजन लगभग 99 किलोग्राम है, जो इसे हल्का और शहर की भीड़भाड़ में आसानी से चलने लायक बनाता है. वहीं Splendor Plus का वजन लगभग 112 किलोग्राम है, जो इसे थोड़ी हैवी बनाता है लेकिन इसके 18 इंच के बड़े व्हील्स ग्रामीण सड़कों पर शानदार ग्रिप और स्टेबिलिटी देते हैं. दोनों ही बाइक्स में मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है और स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपलब्ध हैं

ये भी पढ़ें: मॉडर्न और प्रीमियम लुक के साथ आ रही Mahindra XUV 3XO, कंपनी ने जारी किया टीजर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI