Honda Monkey 125 launch: होंडा मोटरसाइकिल्स की मंकी 125cc बाइक जापान सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुत काफी लोकप्रिय है. थाईलैंड में होंडा ने इसका नया लाइटनिंग एडिशन लॉन्च किया है. यह इस बाइक का एक एडवांस वर्जन है, जिसमें एक नई कलर स्कीम के साथ कई अन्य कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. 


कीमत 


अपनी नई प्रोफाइलिंग के साथ, होंडा मंकी लाइटनिंग एडिशन प्रीमियम प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च की गई है. थाईलैंड में इसकी शुरूआती कीमत TBH 108,900 यानी लगभग 2.59 लाख रुपये रखी गई है. इसकी तुलना में, स्टैंडर्ड मंकी वेरिएंट की कीमत THB 99,700 (लगभग 2.38 लाख रुपये) है. जबकि होंडा मंकी ईस्टर एग की एक्स शोरूम कीमत THB 109,900 (लगभग 2.62 लाख रुपये) है.


होंडा मंकी लाइटनिंग एडिशन के फीचर्स 


होंडा मंकी लाइटनिंग एडिशन में चमकदार फिनिश में चमकीले पीले रंग का शेड दिया गया है. बाइक पर पीला शेड लगाने के अनोखे तरीके के कारण यह अधिक आकर्षक लगती है. मंकी लाइटनिंग एडिशन में यूएसडी फोर्क्स, फ्यूल टैंक, साइड पैनल, स्विंगआर्म और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर पर पीला शेड दिया गया है. इसमें क्रोम का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. इसके  फ्रंट और रियर फेंडर, हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लीवर, टर्न इंडिकेटर्स और रियर टेल लैंप सभी क्रोम से बने हैं. इसमें अपडेट रजाईदार पैटर्न वाली चेकर्ड सीट है. फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर स्टिकरिंग का काम भी काफी अच्छा है. 


इंजन और स्पेसिफिकेशन


हार्डवेयर के मामले में होंडा मंकी लाइटनिंग एडिशन काफी हद तक अन्य वेरिएंट के समान ही है. इसमें एक 125cc इंजन दिया गया है जो 9.2 bhp की अधिकतम पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. पहले मंकी में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था, वहीं मौजूदा वर्जन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें 70.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलने का दावा किया गया है. होंडा मंकी में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं और फ्रंट व्हील पर एबीएस दिया गया है. इसमें 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसमें ऑफ-रोड की भी क्षमता है. साथ ही इसमें उभरे हुए फ्रंट फेंडर और ब्लॉक पैटर्न टायर्स भी दिए गए हैं.


भारत में लॉन्च


होंडा मंकी को भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि नवी (NAVI) के अधिक सफल न हो पाने के कारण होंडा इसे भारत में पेश न करने का मन बना सकती है. हालांकि, नवी की तुलना में मंकी का प्रोफ़ाइल पूरी तरह से अलग और आकर्षक है. यदि यह भारत में लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला टीवीएस रेडर से होगा, जिसमें एक 124.3 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.


यह भी पढ़ें :- एक्सटर या आई20? जानिए हुंडई की इन दोनों कारों में से कौन सा रहेगा फायदे का सौदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI