Honda Gold Wing Tour Anniversary Edition Launched: होंडा की बाइक्स की भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. कंपनी ने अब होंडा गोल्ड विंग टूर 50th एनिवर्सरी एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत की बात करें तो यह 39.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यह कोई आम बाइक नहीं है बल्कि एक लग्जरी टूर बाइक है. होंडा की यह बाइक अपने दमदार इंजन, कंफर्ट और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है. आइए इस बाइक की डिटेल्स जानते हैं. 

इस बाइक का लुक बेहद ही आकर्षक है. इसका Bordeaux Red Metalic कलर ऑप्शन बाइक को बेहद ही रॉयल बनाता है. इसका टू-टोन फिनिश इसे और ज्यादा खास बनाता है. इसमें अच्छी क्वालिटी वाले स्पीकर्स मिलते हैं और एप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉएड फीचर्स मिलते हैं.

होंडा की इस स्पेशल बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स

होंडा की इस बाइक में नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है. इसके अलावा बाइक में फुल डिजिटल टेक्नोलॉजी और टीएफटी स्क्रीन मिलती है. इस बाइक को स्टार्ट करते ही 1975 का वेलकम मैसेज दिखता है और 2 टाइप सी पोर्ट मिलता है. इससे सफर में आपको फोन की बैटरी लो होने की टेंशन नहीं रहेगी. 

Honda बाइक में आपको 1,822 सीसी का 6-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 124 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक का मजा मिलता है और 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं.

कब की जाएगी बाइक डिलीवर? 

इसके अलावा बाइक में माइलेज के लिए Econ Mode दिया गया है. लंबी दूरी के सफर के लिए टूर मोड, बारिश में सेफ राइडिंग मोड के लिए रेन मोड और फिर स्पोर्ट मोड भी मिलता है. इसके की-फॉब पर भी ‘50th Anniversary’ का ग्राफिक दिया गया है. होंडा की इस इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू की जाएगी. 

यह भी पढ़ें:-

मिर्जापुर के 'कालीन भैया' बने Hyundai के नए एंबेसडर, जानिए क्या शाहरुख खान को करेंगे रिप्लेस?

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI