Honda CB300R Neo Sports Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने देश में OBD2A के अनुरूप 2023 CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है. जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है. 2023 होंडा सीबी300आर की बुकिंग अब बिगविंग डीलरशिप नेटवर्क पर की जा सकती है. इसे 2 कलर - पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक में पेश किया गया है.


डिजाइन 


2023 होंडा CB300R की स्टाइलिंग रेट्रो-थीम वाले CB1000R लीटर-क्लास रोडस्टर से प्रेरित है. नियो स्पोर्ट्स कैफे एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक मजबूत अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ गोल आकार के एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप के साथ आती है. इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, और इसमें अब इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हजार्ड लाइट स्विच भी मिलता है.


इंजन


2023 होंडा CB300R में 286.01cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BSVI OBD2A कंपलिएंट PGM-FI इंजन दिया गया है. जो 30.7bhp की पावर और 27.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह पावरट्रेन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. मोटरसाइकिल में एक स्लिपर क्लच असिस्ट भी मिलता है जो गियरशिफ्ट को आसान बनाता है और गति कम करते समय हार्ड डाउन शिफ्ट पर रियर व्हील लॉक-अप को एडजस्ट करता है.


हार्डवेयर


केवल 146 किलोग्राम वजन के साथ CB300R अपने सेगमेंट की सबसे हल्की मोटरसाइकिल है. सस्पेंशन के लिए, इसमें 41 mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर व्हील पर एक एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है. ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड तौर पर ड्यूल चैनल एबीएस के साथ 296 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. 


कंपनी ने क्या कहा?


होंडा की नवीनतम प्रीमियम बिगविंग मोटरसाइकिल के बारे में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, श्री त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “हमें भारत में 2023 CB300R को एक नए OBD2A अनुरूप इंजन के साथ लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. परफार्मेंस और मल्टीपर्पस बैलेंस और चार महाद्वीपों तक फैली विरासत के साथ, CB300R युवा सवारों के लिए होंडा की इंजीनियरिंग स्किल्स, डिजाइन और प्रीमियम निर्माण क्वालिटी को प्रदर्शित करती है.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा एक्सयूवी 700 को टक्कर देने आ रही हैं तीन नई थ्री-रो एसयूवी, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI