Honda Bikes: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में अपनी नई एसपी160 बाइक 1.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दी, जोकि सिंगल-डिस्क के साथ पेश की गयी है. वहीं डुअल-डिस्क वेरिएंट बाइक की कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. कंपनी अपनी इस बाइक नई बाइक पर 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) ऑफर कर रही है.


होंडा एसपी160 कलर ऑप्शन


होंडा एसपी160 बाइक को 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. ये कलर मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे हैं.


होंडा एसपी160 फीचर्स


नई एसपी160 बाइक में ढका हुआ स्पोर्टी बोल्ड टैंक डिज़ाइन और एयरोडायनामिक है. इसके अलाव एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप, 130 मिमी चौड़ा पिछला टायर और स्पोर्टी मफलर जैसे फीचर्स मौजूद है, इसके साथ साथ आपको सर्विस ड्यू, गियर पोजिशन, साइड स्टैंड, फ्यूल गेज और माइलेज जैसी जननकारी के लिए एक एलसीडी स्क्रीन मिलती है, वहीं इसमें आपको 177 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, 594 मिमी लंबी सीट, 1347 मिमी लंबा व्हीलबेस मिलता है, बाइक में 17 इंच के पहिये मिलते हैं.


होंडा एसपी160 इंजन


नई होंडा एसपी160 में OBD2-मानक वाला 162 cc प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन यानि PGM-FI इंजन दिया गया है, जो 13.5 hp की पावर और 14.6 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इंजन में यूज किया गया सोलेनॉइड वाल्व इंजन स्टार्ट और वार्मअप के समय एक ऑटोमेटिक चोक का काम करता है. कंपनी के मुताबिक, यह इग्निशन और इंजन गर्म होने पर एक्स्ट्रा एयर देने का काम करता है.


इसके अलावा इसमें एक बटन दिया गया है, जिसे दबाकर सिग्नल/स्टॉप जैसी जगह पर इंजन को बंद करने की सुविधा है. साथ ही इसमें इमरजेंसी स्टॉप और खराब विजिबिलिटी जैसी स्थिति में फ्लेशिंग इंडिकेटर लाइट को एक्टिवेट करने के लिए भी एक स्विच दिया गया है.


होंडा एसपी160 सस्पेंशन और ब्रेकिंग


नई होंडा एसपी160 बाइक में सस्पेंशन के तौर पर फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर मोनो शॉक यूनिट दिए गए हैं और ब्रेकिंग की बात करें तो, इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.


इनसे होता है मुकाबला


नई होंडा एसपी160 से मुकाबला करने वाली बाइक्स में यामाहा एफजेड, सुजुकी जिक्सर, पल्सर पी150 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2वी बाइक शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Fiat EV: 800 किमी तक की रेंज वाली ईवी के जरिए भारत में वापस आएगी फिएट?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI