Honda New Bikes Launched: होंडा इंडिया ने भारतीय बाजार में दो शानदार स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल-CB750 हॉर्नेट और CB1000 हॉर्नेट SP को लॉन्च किया है. अगर आप 2025 में कोई हाई-परफॉर्मेंस और प्रीमियम बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो होंडा की ये नई बाइक्स आपके लिए बेहतर हो सकती है. ये दोनों बाइक्स एडवांस फीचर्स, दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक्स के साथ आई हैं. 

होंडा CB750 हॉर्नेट की एक्स-शोरूम कीमत 8.60 लाख रुपये रखी गई है. वहीं CB1000 हॉर्नेट SP की कीमत 12.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और डिलीवरी जून 2025 तक की जाएगी. बाइक खरीदने के लिए ग्राहक Honda BigWing और BigWing Topline डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. CB750 हॉर्नेट दोनों डीलरशिप पर उपलब्ध होगी जबकि CB1000 हॉर्नेट SP सिर्फ BigWing Topline पर ही बेची जाएगी.

कलर ऑप्शन और डीलरशिप 

होंडा CB750 हॉर्नेट को दो रंगों में पहला मैट पर्ल ग्लेयर व्हाइट और दूसरा मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक कलर बाजार में उतारा गया है. वहीं दूसरी ओर, CB1000 हॉर्नेट SP केवल एक ही रंग में उपलब्ध होगी जो मैट बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक है . इस रंग की खास बात यह है कि इसमें यूनिक गोल्ड एक्सेंट दिए गए हैं, जो बाइक को एक प्रीमियम और अट्रैक्टिव लुक देता है.

होंडा CB750 हॉर्नेट को ग्राहक Honda BigWing और BigWing Topline डीलरशिप से खरीद सकते हैं, जबकि CB1000 हॉर्नेट SP केवल BigWing Topline डीलरशिप पर ही उपलब्ध होगी.

एडवांस टेक्नोलॉजी और फीचर्स से है लैस

दोनों बाइक्स में एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इन्हें खास बनाते हैं. दोनों में ही 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और नेविगेशन जैसी सुविधाएं देता है. यह सभी सुविधाएं Honda RoadSync ऐप की मदद से संचालित होती हैं.

Honda CB750 हॉर्नेट में Showa SFF-BP टेक्नोलॉजी वाले फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनो-शॉक, प्रो-लिंक स्विंगआर्म और ब्रेकिंग के लिए सामने 296mm डुअल डिस्क ब्रेक, और पीछे 240mm सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं CB1000 हॉर्नेट SP में Showa SFF-BP फ्रंट फोर्क्स के साथ-साथ Ohlins TTX36 रियर सस्पेंशन और ब्रेम्बो रेडियल कैलिपर्स लगे हुए हैं. इसके अलावा इसमें सामने 310mm के डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.

पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

Honda CB750 Hornet में 755cc का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 90.5 bhp की पावर और 75Nm का टॉर्क पैदा करता है. दूसरी ओर, Honda CB1000 Hornet SP में एक और भी ज्यादा दमदार 999cc का इनलाइन 4-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 155 bhp की पावर और 107Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

दोनों बाइक्स के इंजन काफी रिफाइंड और ताकतवर हैं जो शहर की ट्रैफिक से लेकर हाईवे पर तेज रफ्तार राइडिंग तक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. खास तौर पर CB1000 हॉर्नेट SP अपने दमदार इंजन और एडवांस सस्पेंशन सिस्टम के कारण एक रेसिंग बाइक का अनुभव देती है.

ये भी पढ़ें:-

21 KM माइलेज, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सेफ्टी वाली ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती कारें, जानें कितनी हैं सेफ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI