Honda Motorcycle and Scooter India: होंडा इंडिया ने एक नया माइलस्टोन छू लिया है. कंपनी ने देशभर में 6 करोड़ मोटरसाइकिल और स्कूटर की सेल कर ली है. इसकी जानकारी खुद होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने दी. होंडा इंडिया ने साल 2001 में इंडियन मार्केट में टू-व्हीलर की शुरुआत की थी. एक्टिवा के प्रोडक्शन से शुरुआत करते हुए आज कंपनी ने देश में 6 करोड़ टू-व्हीलर की सेल कर ली है.


6 करोड़ मोटरसाइकिल और स्कूटर की हुई सेल


होंडा इंडिया ने साल 2001 में एक्टिवा के प्रोडक्शन से भारत में शुरुआत की थी. कंपनी ने साल 2012 में 1 करोड़ टू-व्हीलर्स की सेल का माइलस्टोन हासिल किया. साल 2012 में कंपनी की सेल का आंकड़ा 2 करोड़ पहुंचा और साल 2017 तक कुल 4 करोड़ यूनिट की सेल होंडा कर चुकी थी. होंडा इंडिया ने साल 2021 में 5 करोड़ मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचकर नया मुकाम हासिल किया. वहीं अब साल 2024 में कंपनी अब तक कुल 6 करोड़ यूनिट की सेल कर चुकी है.


कैसे हुई शुरुआत?


होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने मनेसर में प्लांट लगाकर एक्टिवा का प्रोडक्शन शुरू किया था. एक्टिवा की बिक्री से ही होंडा की इंडियन मार्केट में पकड़ मजबूत हुई. आज भी होंडा का ये मॉडल काफी लोकप्रिय है. साल 2002 में होंडा इंडिया ने एक्सपोर्ट करना भी शुरू कर दिया. इसके बाद साल 2004 में 150 cc सेगमेंट का यूनिकॉर्न भी होंडा इंडिया लेकर आई. इसके बाद 125 cc सेगमेंट में शाइन (Shine) की मार्केट में एंट्री हुई. भारतीय बाजार में शाइन 125 (Shine 125) काफी पॉपुलर गाड़ी है. अब कंपनी शाइन 100 (Shine 100) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


फरवरी में भी बढ़ी सेल


कंपनी ने बताया कि फरवरी 2024 में बिक्री, फरवरी 2023 के मुकाबले 86 फीसदी ज्यादा हुई है. पिछले साल फरवरी में होंडा ने भारत में 2,47,195 यूनिट की सेल की थी. वहीं फरवरी 2024 में इस कंपनी ने 4,58,711 यूनिट की सेल की है. जापानी कंपनी होंडा को भारत में शुरू हुए 24 साल हो गए हैं. इन 24 सालों में होंडा इंडिया ने देशभर में 6 करोड़ मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे हैं.


ये भी पढ़ें


MG Cyberster: एमजी साइबरस्टर रोडस्टर हो सकती है भारत की पहली इलेक्ट्रिक टू-सीटर कार? जानिए क्या कुछ है खास 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI