होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपनी नई क्सासिक बाइक Hness CB350 को पेश किया है.भारत में इस बाइक का सीधा मुलाबला Royal Enfield से होगा. होंडा इस नई बाइक को बिगविंग डीलरशिप के जरिए सेल करेगी. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
क्या है कीमत ? होंडा की नई H'Ness CB350 बाइक की एक्स शो रूम कीमत करीब 1.90 लाख रुपये के आस पास होगी. बिक्री के लिए यह अगले महीने उपलब्ध होगी. इस बाइक में कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे. यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी
इंजन होंडा की नई H'Ness CB 350 में 348.36cc सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 30 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन PGM-FI टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन सिटी राइड और हाइवे पर बेहतर परफॉरमेंस देगा.
फीचर्स मिड साइज टू वीलर सेगमेंट में आई नई होंडा H'Ness CB 350 से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं. कंपनी ने इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है. इस बाइक में LED हेडलाइट देखने को मिलती है. इसके अलावा बाइक में स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. कंपनी ने इस बाइक को खास टेरेंस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. ताकि इसे चलाते समय कांफिडेंट बना रहे.नई होंडा H'Ness CB 350 में 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे. जबकि इसका DLX Pro वेरियंट ड्यूल टोन ऑप्शन में भी मिलेगा.
रॉयल एनफील्ड 350 से होगा मुकाबला होंडा की नई Hness CB350 बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350 से होगा. इस बाइक की कीमत 1.61 लाख रुपये है और 1.86 लाख रुपये है. इस बाइक में 346cc इंजन दिया गया है जो 19.1bhp पावर और 28Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. अब देखना होगा कि होंडा की इस नई बाइक को भारत में कितनी कामयाबी मिलती है. क्योंकि जिस सेगमेंट में यह आई है उस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है.
ये भी पढ़ें
इस दिवाली SUV कार खरीदने का प्लान है, तो ये हैं 5 बेस्ट सेलिंग SUV कार New Mahindra Thar Review: जानें नई महिंद्रा थार में क्या है खास, पुराने मॉडल से कितनी है अलगCar loan Information:
Calculate Car Loan EMI