Honda First Electric Bike: होंडा ने अपने मोस्ट अवेटेड पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Honda E-VO से पर्दा हटा दिया है. यह बाइक चीन में लॉन्च की गई है और इसे एक लोकल कंपनी के मदद से तैयार किया गया है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में होंडा की यह पहली बड़ी पेशकश है, जिसमें दमदार रेंज, मॉडर्न फीचर्स और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलते हैं.
डिजाइन
Honda E-VO का डिजाइन एक स्पोर्टी स्ट्रीटफाइटर बाइक की तरह है, जो युवाओं को अट्रैक्ट करने के लिए तैयार किया गया है. इसका फ्रंट व्हील 16 इंच और रियर व्हील 14 इंच का है, जो सेमी-स्लिक टायरों से लैस हैं. बाइक का वजन बेस मॉडल में 143 किलोग्राम और हाई-रेंज मॉडल में 156 किलोग्राम है. इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 7 इंच का डिजिटल TFT डैशबोर्ड भी शामिल है.
बैटरी और रेंज
बैटरी और रेंज की बात करें तो Honda E-VO में दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं. पहला वैरिएंट 4.1kWh की बैटरी के साथ आता है, जो 120 किलोमीटर की रेंज देता है और 1 घंटे 30 मिनट में चार्ज हो जाता है. दूसरा हाई-रेंज वैरिएंट 6.2kWh बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक चल सकता है और 2 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज होता है. दोनों वैरिएंट को पोर्टेबल AC चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
परफॉर्मेंस और पावर
परफॉर्मेंस की बात करें तो Honda E-VO में 20.5 bhp की टॉप पावर जेनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो स्मूद और तेज राइडिंग अनुभव देती है. इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे राइडिंग मोड मिलते हैं. बाइक में डुअल-चैनल ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और बैटरी SOC डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी शामिल हैं, जो इसे टेक्नोलॉजी के मामले में आगे रखते हैं.
क्या होगी कीमत?
इस बाइक की कीमत चीन में CNY 30,000 से CNY 37,000 तक रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 3.56 लाख से 4.39 लाख के बीच आती है. इस कीमत में इतने सारे प्रीमियम फीचर्स और रेंज इसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कैटेगरी में बेहतर बनाते हैं.
भारत में कब लॉन्च होगा?
फिलहाल, Honda E-VO की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. यह चीन के लिए एक लोकल पार्टनर के साथ तैयार किया गया मॉडल है. हालांकि, भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और भविष्य में इसकी एंट्री संभव है. अगर Honda E-VO को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो यह TVS iQube, Ola S1 Pro और Ather 450X जैसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को कड़ी टक्कर दे सकती है. इसकी लंबी रेंज, टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स और होंडा का भरोसा इसे EV बाइक सेगमेंट में गेमचेंजर बना सकते हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI