होंडा मोटरसाइकिल पहली बार एक बड़ी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका ग्लोबल डेब्यू 2 सितंबर 2025 को किया जाएगा. इस नई बाइक का पहला टीजर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिससे बाइक लवर्स में उत्साह और भी बढ़ गया है.

कैसी होगी होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक?

  • दरअसल, टीजर में दिखाई गई बाइक का लुक काफी हद तक EV Fun कॉन्सेप्ट जैसा लग रहा है, जिसे होंडा ने पिछले साल अक्टूबर में पेश किया था. कॉन्सेप्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 500cc पेट्रोल इंजन वाली बाइक के बराबर परफॉर्मेंस देगी.
  • होंडा की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का पावर आउटपुट लगभग 50 बीएचपी हो सकता है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में एक मिड-साइज पेट्रोल इंजन वाली बाइक के बराबर बना देगा. ये बाइक खासकर उन राइडर्स के लिए होगी जो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी तेज रफ्तार और दमदार एक्सपीरियंस की तलाश कर रहे हैं. ये होंडा की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जो न केवल पावरफुल होगी बल्कि तकनीकी रूप से भी बेहद एडवांस होगी.

डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी

  • होंडा की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन काफी स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक दिखाई देता है. टीजर में सामने आई झलक से पता चलता है कि ये बाइक डिजाइन और टेक्नोलॉजी दोनों के मामले में बेहद खास होगी. इसमें एक बड़ा TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा. बाइक के फ्रंट में आकर्षक DRL लाइट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार लगाए गए हैं. इसके अलावा इसमें बार-एंड मिरर और एक स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन दी गई है. सबसे खास बात ये है कि इसमें CCS2 चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, ठीक वैसे ही जैसे आज की इलेक्ट्रिक कारों में मिलता है.

भारत में कब होगी लॉन्च?

जहां एक ओर होंडा इस इलेक्ट्रिक बाइक को 2 सितंबर को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है, वहीं दूसरी ओर फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में ये संभावना है कि भारतीय बाजार में इस बाइक को आने में थोड़ा समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: फुल टैंक पर चलती है 600 KM, TVS Raider खरीदने के लिए जेब में होने चाहिए कितने पैसे?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI