नई दिल्ली: लॉकडॉउन में मिली ढील के बाद से देश में ऑटो इंडस्ट्री फिर से धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. जहां एक तरफ कई कंपनियों ने अपने प्लांट फिर से चालू कर दिए हैं वहीं अब एक के बाद एक कारें लॉन्च की जा रही हैं. अगले महीने तीन कारें भारत में दस्तक देंगी. इनमें होंडा की दो कारें सिविक और होंडा सिटी भी शामिल हैं. साथ ही एमजी भी अपनी एक नई कार लॉन्च करने जा रही है.


Honda City


होंडा की सबसे मशहूर कारों में से एक होंडा सिटी का नया वर्जन अगले महीने से आप खरीद सकते हैं. इस नई होंडा सिटी में नया बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121hp की पावर और 145Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं.


Honda Civic


होंडा अगले महीने अपनी एक और कार को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने पिछले साल भारत में इसका पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया था. वहीं अब इसके डीजल वेरिएंट्स के लिए प्री बुकिंग शुरू की जा चुकी है. अगले महीने इस कार की बिक्री शुरू कर दी जाएगी. सिविक के डीजल वेरिएंट्स में 1.6 लीटर i-DTEC टर्बो इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ होगा.


MG Hector Plus 6


होंडा की इन दो कारों के अलावा MG की MG Hector Plus 6 भी अगले महीने भारतीय बाजार में दस्तक देगी. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी. कंपनी ने MG Hector को पहले लॉन्च किया था. वहीं अब इसके अपग्रेड वर्जन MG Hector Plus 6 को लॉन्च किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


नए इंजन के साथ नई मारुति स्विफ्ट हो सकती है लॉन्च, हुंडई ग्रैंड i10 से होगा मुकाबला

Maruti Suzuki S-cross पेट्रोल इंजन में जल्द होने जा रही है लॉन्च, हुंडई से होगा मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI