Honda CD 110 Motorcycle: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी किफायती और एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक CD 110 Dream को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. यह मोटरसाइकिल पिछले 11 वर्षों से बाजार में मौजूद थी और अपनी किफायती कीमत और सिंपल डिजाइन के कारण ग्राहकों के बीच लोकप्रिय रही.

हालांकि CD 110 Dream का प्रोडक्शन बंद होने का यह मतलब नहीं है कि होंडा कम्यूटर सेगमेंट से बाहर हो रही है. कंपनी की Shine 100 बाइक इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए हुए है.

CD 110 Dream के बंद होने की मुख्य वजह

हाल के वर्षों में CD 110 Dream की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की गई. अक्तूबर 2024 में जहां इसकी बिक्री 8,511 यूनिट्स थी, वहीं मार्च 2025 तक यह घटकर केवल 33 यूनिट्स रह गई. इस गिरती मांग को देखते हुए होंडा ने इस बाइक को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो से हटाने का निर्णय लिया. Shine 100 के लॉन्च ने CD 110 Dream की स्थिति को और कमजोर किया. Shine 100, बेहतर माइलेज और भरोसे के साथ 66,900 की कीमत पर बाजार में आई, जिससे ग्राहक उसकी ओर आकर्षित हुए.

इंजन और प्रदर्शन

CD 110 Dream में 109.51cc एयर-कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 8.6 bhp की पावर और 9.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता था. यह इंजन OBD2 एमिशन नॉर्म्स और E20 फ्यूल के अनुरूप बनाया गया था और इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

CD 110 Dream में दो-तरफा इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच दिया गया था, जो राइडर की सुविधा को बढ़ाता है. इसमें Combi-Brake System (CBS) शामिल था, जिससे ब्रेकिंग बेहतर और सुरक्षित हो जाती थी. बाइक में 5-स्पोक सिल्वर अलॉय व्हील्स और डायमंड टाइप फ्रेम दिया गया था, जो इसकी मजबूती को बढ़ाते थे. सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मौजूद थे. दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए थे, जो ब्रेकिंग पावर देते थे. इसकी 720mm लंबी सीट राइडर और पिलियन दोनों के लिए आरामदायक थी. साथ ही, इसमें 4Ah की मेंटेनेंस-फ्री बैटरी दी गई थी, जिससे रखरखाव की जरूरत कम हो जाती थी.

Shine 100 ने ली CD 110 Dream की जगह

CD 110 Dream की बिक्री पर असर डालने वाला सबसे बड़ा कारण Honda Shine 100 का लॉन्च रहा. Shine 100 की कीमत CD 110 Dream की तुलना में लगभग 10,000 सस्ती है. यह बाइक भी कम्यूटर सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है. Shine 100 में 98.98cc का इंजन है, जो 5.3 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स, 130mm फ्रंट और 110mm रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इसकी एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत लगभग 62,000 रुपये हैं.

ये भी पढ़ें: Ola, Uber समेत 11 कंपनियों को सरकार का नोटिस, यूजर्स को 'डार्क पैटर्न' से गुमराह करने का आरोप, जानें पूरा मामला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI