Honda Special Service For Chennai Flood: होंडा कार्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HCIL) ने चेन्नई में बाढ़ प्रभावित एरिया में होंडा कार मालिकों के लिए खास सर्विस सपोर्ट की घोषणा की है. 


जल्द से जल्द फिर से दुस्र्स्त करने हैं हालत  


कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, HCIL बारिश के चलते कारों को हुए नुकसान का आंकलन कर इसे फिर से सुचारु रूप से चालू करने के लिए मदद करेगी. 


सुरक्षित पार्किंग का भी कर रही इंतजाम 


कंपनी की तरफ से लिए जाने वाले इस इनिशिएट में कई तरह की चीजें शामिल हैं. डीलरशिप पर सुरक्षित पार्किंग स्पेस मुहैया करना भी शामिल है, ताकि बड़ी संख्या में रिपेयर के लिए आने वाली गाड़ियों को खड़ा किया जा सके. जो हैवी बारिश के चलते नुकसान का शिकार हुई हैं.   


HCIL गाड़ियों को तेजी के साथ रिपेयर करने के लिए तकनीकी सहायता देने के लिए, अपने आस पास मौजूद अन्य डीलरशिप के साथ भी बातचीत कर रही है. 


अपने ग्राहकों के साथ खड़ी है कंपनी 


कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, होंडा कार इंडिया लिमिटेड हाल ही में बाढ़ से प्रभावित हुए चेन्नई के लोगों के साथ खड़ी है, जो हाल ही में इस परेशानी से गुजरे हैं. और इसके चलते होंडा के ग्राहकों को हुई परेशानी में मदद करने के लिए, खास सर्विस उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं. जिसका उन्होंने सामना किया है. 


इन पॉपुलर कारों करती है बिक्री 


होंडा घरेलू बाजार में अपनी होंडा सिटी और होंडा अमेज सेडान जैसी शानदार कारों की बिक्री करती है, जिन्हें ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. वहीं होंडा सिटी कंपनी की दशकों से डिमांडिंग कार बनी है. कंपनी ने माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने के लिए, होंडा एलिवेट एसयूवी को भी इस साल बाजार में उतार दियाय 


यह भी पढ़ें- Bike Price Hike: नए साल में Triumph Speed 400 बाइक घर लाना होगा महंगा, जनवरी से बढ़ जायेंगे दाम!


Bike Care Tips: अगर बाइक से है आपकी पक्की यारी, तो सर्दियों में बड़े काम आएंगी ये छोटी-छोटी बातें सारी!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI