Honda Amaze New Model Safety Rating: होंडा अमेज (Honda Amaze) के थर्ड जनरेशन मॉडल को भारत एनसीएपी (Bharat NCAP) की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. भारतीय बाजार में बिकने वाली ये दूसरी सेडान है, जिसने ये सेफ्टी टेस्ट पूरी तरह पास किया है. होंडा अमेज को एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) में 5-स्टार मिले हैं. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) में इस गाड़ी को 4-स्टार दिए गए हैं. भारत NCAP की तरफ से मिली ये सेफ्टी रेटिंग होंडा अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल के सभी 6 वेरिएंट्स के लिए है, जो कि इस समय भारतीय बाजार में शामिल हैं.

Continues below advertisement

Honda Amaze का सेफ्टी स्कोर

होंडा अमेज को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 28.33 अंक मिले हैं. फ्रंटल ऑफसेट डीफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इस गाड़ी को 16 में से 14.33 अंक दिए गए हैं. होंडा की ये कार ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर को बेहतर प्रोटेक्शन दे सकती है. साइड मूवेबल डीफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में अमेज को 16 में से 14 अंक दिए गए हैं. साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में भी ये कार पास हुई है.

होंडा अमेज को चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 40.81 अंक मिले हैं. इस कार का डायनामिक स्कोर 24 में से 23.81 रहा. इसमें 0.19 केवल इस वजह से काटा गया, क्योंकि 18 साल के डमी को थोड़ी चोट देखने को मिली. ये कार 3 साल के डमी को प्रोटेक्ट करने में पूरी तरह सफल रही. चाइल्ड रेस्ट्रेंट इंस्टॉलेशन में इस गाड़ी को 12 में से 12 अंक मिले हैं. लेकिन व्हीकल असेसमेंट में ये कार 13 में से केवल 5 अंक ही हासिल कर सकी.

Continues below advertisement

होंडा अमेज के सेफ्टी फीचर्स

होंडा अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल के सभी छह वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इस कार में बच्चे को सेफ्टी देने के लिए ISOFIX भी लगा है. होंडा की इस कार में ESC, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर्स का फीचर भी है. इस कार के मिड-स्पेक वेरिएंट में रियर कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगा मिलता है. वहीं होंडा अमेज के टॉप वेरिएंट में ADAS सिस्टम दिया गया है.

यह भी पढ़ें

Bajaj की जबरदस्त वापसी! 149 km की रेंज के साथ लॉन्च हुई Riki E-Rickshaw, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI