Activa e Range and Price: होंडा एक्टिवा देश में बिकने वाले मोस्ट पॉपुलर स्कूटर में से एक है. इस टू-व्हीलर की भारतीय बाजार में खूब डिमांड है. वहीं अब इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी मार्केट में कदम रख चुका है. एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले लोग इनकी चार्जिंग को लेकर चिंता में रहते हैं. वहीं होंडा अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को एक केवल एक मिनट में फुल चार्ज करने का दावा कर रहा है.

कैसे एक मिनट में फुल चार्ज होगा Activa e?

होंडा एक्टिवा ई स्वैपेबल बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आता है. इस स्कूटर में दो बैटरी पैक दिए हैं, जिन्हें होंडा के बैटरी ईवी चार्जिंग स्टेशन से केवल एक मिनट में बदला जा सकता है. होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कम होने पर नजदीकी चार्जिंग स्टेशन से बैटरी बदली जा सकती है. अभी देश के सभी राज्यों में ये स्कूटर नहीं पहुंचा है, क्योंकि इसके लिए होंडा को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने ती जरूरत है.

Activa e की क्या है कीमत?

होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया डॉट कॉम की वेबसाइट पर केवल दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र के लिए ही कीमत जारी की गई हैं. एक्टिवा ई के दो वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं- स्टैंडर्ड और RoadSync Duo. एक्टिवा ई के स्टैंडर्ड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.17 लाख रुपये है. इसके दूसरे वेरिएंट RoadSync Duo की एक्स-शोरूम कीमत 1,51,600 रुपये है.

एक्टिवा ई की राइडिंग रेंज

एक्टिवा ई में दो लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जिसकी कैपेसिटी 1.5 kWh है. इस बैटरी पैक के साथ ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 102 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है. ये ईवी तीन राइडिंग मोड के साथ आता है- Econ, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट. एक्टिवा ई की टॉप-स्पीड 80 kmph है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ने में 7.3 सेकंड का समय लगता है.

यह भी पढ़ें

कब लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650? ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने किया खुलासा, क्या होगी कीमत?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI