होंडा ने अपनी नई एक्टिवा को बाजार में उतार दिया है जो बीएस6 मॉडल है. इसको एक्टिवा 6जी नाम दिया गया है. कंपनी ने इसको दो वैरिएंट में पेश किया है. चलिए आपको बताते हैं इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में.

इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है जो सड़क पर यूजर की राइड को स्मूद बनाने का काम करेगा. इसके अलावा इस नए मॉडल में इंधन की खपत भी कम होगी. दावा है कि ये मॉडल 10 फीसदी अधिक माइलेज देगा.

अब बाइक्स की तरह इसमें भी ऐसा स्विच दिया गया है जो इंजन को ऑन और ऑफ कर सकता है. इसमें एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं जो अधिक रौशनी देंगे ताकि रात के वक्त सफर आसान हो सके.

दिल्ली चुनाव: घोषणापत्र से पहले केजरीवाल ने जारी किया 10 कामों का गारंटी कार्ड, कहा- कोई योजना बंद नहीं होगी

इंजन फैन कूल्ड 4 स्ट्रोक है जिसमें 109.51 सीसी की पावर है. इसमें किक और सेल्फ दोनों ऑप्शन दिए गए हैं. इस मॉडल में अगला और पिछला दोनों टायर ट्यूबलैस हैं. इसमें 5.3 लीटर पेट्रोल भरा जा सकता है और इसका वजन 107 किलो है.

होंडा एक्टिवा की शुरूआती कीमत करीब 64 हजार रुपये है. इसमें ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण इंजन के अंदर बहुत कम घर्षण होता है और स्कूटर बेहुत कम आवाज करता है.

इससे पहले होंडा ने 125 बीएस6 और होंडा एसपी बीएस6 मॉल को बाजार में उतारा था. ये नया मॉडल बाजार में एक बार फिर से एक्टिवा को नए मुकाम तक पहुंचाएगा ऐसी कंपनी को उम्मीद है.

इलेक्ट्रिक कंबल का स्विच ऑफ करना भूला इंजीनियर, घर में लग गई भीषण आग

एक्टिवा के इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और जल्द ही ग्राहकों को डिलीवरी भी मिलने लगेगी. इसको छह रंगों में बाजार में उतारा गया है. सभी रंग ऐसे हैं जो युवाओं को खासे पसंद आएंगे.

अब देखना होगा कि बाजार में ये नया मॉडल क्या कमाल दिखा पाएगा. वैसे एक्टिवा होंडा का बेहद मशहूर मॉडल है और लड़कियों, युवाओं के साथ साथ ऑफस जाने वालों में भी इसका खासा क्रेज है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI