नई दिल्ली: देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने घोषणा की है कि उसने BS6, Activa 125, SP 125 और Activa 6G की कुल एक लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर दी है. इस समय कंपनी के ज्यादातर मॉडल्स BS6 इंजन में अपग्रेड हो चुके हैं. देश में एक अप्रैल से सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री होगी.
इस मौके पर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि "होंडा को गर्व है कि यह निर्धारित दिनांक से तकरीबन 6 महीने पहले से ही दोपहिया उद्योग में BS-VI बदलाव में अग्रणी रही है. हमारी आधुनिक तकनीकों जैसे ESP तथा अपने सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स जैसे ACG स्टार्टर मोटर और वाहनों की बेहतर माइलेज ने एक #AQuietRevolution की शुरूआत की है.
इसके अलावा होंडा दोपहिया उद्योग में पहली बार अपने BS-VI वाहनों पर 6 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल ऑप्शनल वारंटी) तथा आकर्षक रीटेल फाइनैंस योजनाएं लेकर आई हैं, जिसके तहत उपभोक्ता 10,000 तक के फायदे पा सकते हैं. हम फरवरी 2020 से 100 फीसदी BS-VI प्रोडक्शन की ओर बढ़ रहे हैं."
हाल ही में कंपनी ने अपना नया Activa 6G स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. यह एक्टिवा का 6th जनरेशन मॉडल है. लेकिन इसके डिजाइन में बहुत ज्यादा नयापन देखने को नहीं मिलता. इसकी एक्स-शो रूम कीमत 63,912 रुपये से शुरू होती है. यह स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में मिलेगा.
Activa 6G में BS6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया, इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को शामिल कर दिया है जिसकी मदद से माइलेज में इजाफा होता है क्योकि इंजन को उतना ही फ्यूल मिलता है जितनी जरूरत होती है. यह इंजन 7.68 bhp का पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने दवा किया है कि यह पुराने मॉडल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI