नई दिल्ली: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपने BS6 वाहनों की 3 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी इस समय BS6 एक्टिवा 125, SP125, एक्टिवा 6G, डियो BS6 और शाइन BS6 को बेचती है. कंपनी ने अपनी चारों प्लांट में 100 फीसदी BS6 वाहनों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि देश में एक अप्रैल से BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होगी, लेकीन कंपनी ने एक महीने पहले पहले ही अपने वाहनों को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड कर दिया है.
नए BS6 वाहन होंगे लॉन्च
इस मौके पर होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘होंडा निर्धारित समय से तकरीबन 6 महीने पहले BS6 इंजन के साथ अपने वाहनों को अपग्रेड करना शुरू कर दिया था. कंपनी इस समय 3 लाख से ज्यादा BS6 वाहनों की बिक्री कर चुकी है. आने वाले दिनों में कंपनी BS6 वाहनों की रेंज में कई और नए प्रोडक्ट्स को पेश करेगी. ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी अपने टू-व्हीलर्स पर 6 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल ऑप्शन एक्सटेंडेड वारंटी) और 10,000 रुपये तक के फायदे दे रही है.
BS6 Honda Shine भारत में हुई लॉन्च
होंडा मोटर साईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय 125 cc बाइक शाइन को अब BS6 इंजन के साथ उतार दिया है. अब यह बाइक 14 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी नई BS6, शाइन को दो वेरिएंट में उतारा गया है, और यह बाइक 4 कलर्स में उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 67,857 रुपये रखी है. कंपनी इस बाइक पर 6 साल की वारंटी का ऑफर दे रही है, इसमें 3 साल स्टैण्डर्ड और 3 साल एक्सटेंडेड वारंटी है. बाइक के लुक्स में कुछ बदलाव किये हैं.
यह भी पढ़ेSUV सेगमेंट में Volkswagen लगाने जा रही है बड़ा दाव, ला रही है नई एसयूवी T-Roc
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI