Hero Xtreme 250R on Down Payment and EMI: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी स्पोर्ट्स बाइक Xtreme 250R को एक नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. हीरो की इस बाइक को युवाओं के लिए एक खास स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है. अगर आप हीरो की इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फुल पेमेंट न करके इस बाइक को फाइनेंस भी करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस बाइक को EMI पर खरीद सकते हैं.
दिल्ली में Hero Xtreme 250R की ऑन-रोड कीमत की बात की जाए तो यह 2 लाख 8 हजार रुपये के करीब है. इसमें 15 हजार 900 रुपये का RTO चार्ज और 11 हजार 733 रुपये का इंश्योरेंट अमाउंट शामिल है. अगर आप हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक को 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो आपको 1 लाख 88 हजार रुपये का बाइक लोन लेना होगा.
हर महीने कितनी EMI देनी होगी?
अगर बैंक 9 फीसदी ब्याज दर से 3 साल के लिए बाइक लोन पास कर देती है तो आपको 36 महीनों तक करीब 6700 रुपये की EMI देनी होगी. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
Hero Xtreme 250R बाइक में 250cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, फोर-वॉल्व इंजन मिलता है. Hero Xtreme 250R इंजन 30bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जोकि 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.25 सेकंड में पकड़ सकती है. हीरो एक्सट्रीम 250R बाइक में 43mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन है. बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
किन बाइक्स से मुकाबला?
हीरो एक्सट्रीम 250R का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर N250 और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइक्स से होगा. इसकी कीमत और फीचर्स इस सेगमेंट में बाइक को मजबूत दावेदार बनाते हैं. हीरो एक्सट्रीम 250R का डिजाइन और आधुनिक फीचर्स इसे युवा बाइक प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI