Hero Vida V2 Electric Scooter on Down Payment: अगर आप भी अपने वाहन को लेकर आए दिन इस परेशानी में रहते हैं कि पेट्रोल से छुटकारा मिल जाए तो इलेक्ट्रिक वाहन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसके साथ ही अगर आप अपनी पेट्रोल वाली टू-व्हीलर्स से इलेक्ट्रिक व्हील की ओर स्विच करना चाहते हैं तो Hero Vida V2 आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 74 हजार रुपये है. 

हीरो मोटोकॉर्प Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन अलग-अलग वेरिएंट में बेचती है. देश की राजधानी दिल्ली में Hero Vida V2 की ऑन-रोड कीमत करीब 79 हजार रुपये है. इसके साथ ही आपके लिए बड़ी चीज यह भी है कि आप एक बार फुल पेमेंट न करके सिर्फ 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी इसे फाइनेंस करा सकते हैं. आइए जानते हैं फाइनेंस कराने के लिए इसका ईएमआई प्रोसेस क्या रहेगा?

कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा ये स्कूटर? 

दिल्ली-एनसीआर में 79 हजार रुपये की ऑन-रोड कीमत पर अगर आप 10 हजार रुपये की डाउन-पेमेंट करते हैं तो 69 हजार रुपये बैंक से लोन लेना होगा. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक से 10 प्रतिशत की ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन मिल जाता है. इस तरह आपको 36 महीने तक करीब 2300 रुपये की EMI भरनी होगी. Hero Vida V2 को लोन लेकर खरीदने पर 11 हजार रुपये EMI के तौर पर चुकाने होंगे. 

Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स

Hero Vida V2 के बेस Lite मॉडल में 2.2 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. यह सिंगल चार्ज में 94 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 69 kmph है. 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट फीचर्स से लैस है, जिसमें 7 इंच का TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रीजन ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं. आप हीरो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैट नेक्सस ब्लू-ग्रे और ग्लॉसी स्पोर्ट्स रेड जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:-

EV के फील्ड में भारत बनाएगा रिकॉर्ड, इस राज्य में होगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा EV चार्जिंग नेटवर्क 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI