Vida V1 Electric Scooter: देश में बहुत सारे ब्रांड्स इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री करते हैं. इसमें में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेगमेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. अभी कुछ महीनों पहले ही हीरो मोटोकॉर्प ने देश में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 को उतारा था. अब कंपनी ने अपने इस स्कूटर की डिलीवरी शूरू कर दी है. इस स्कूटर बुकिंग कंपनी के वेबसाइट पर की जा सकती है, जिसके लिए ग्राहकों को 2499 रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी.
पावरट्रेन
हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. इसमें 6000W के पावर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इस स्कूटर की बैटरी को साधारण चार्जर से फुल चार्ज करने में 5 घंटे 55 मिनट और फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 65 मिनट का समय लगता है. इस स्कूटर की रेंज 165 किलोमीटर प्रति चार्ज है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.
फीचर्स
हीरो विडा वी1 में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ,म्यूजिक कंट्रोल, वाइफाइ, चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग, जियो फेंसिंग, ओटीए, क्रूज कंट्रोल, एलईडी टेल लाइट, पार्किंग असिस्टेंस, तीन राइडिंग मोड, ट्रैक माय बाइक, इमरजेंसी अलर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, 2 बैटरी, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, एसओएस अलर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, नेविगेशन, कॉल, एसएमएस अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, फोलो मी हेड लैंप, रोड साइड असिस्टेंस, फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है.
कितनी है हीरो विडा वी1 की कीमत?
देश में हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये से 1.39 लाख रुपये के बीच है.
एथर 450X जेन 3 से होता है मुकाबला
एथर 450X जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,32,058 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह 2 वेरिएंट और 3 रंगों में आता है, इसमें 3300 W पावर का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है. इसमें 108 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें :- नये साल पर कार लेने का है प्लान? तो 20 लाख रुपये तक के प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं ये दमदार SUVs
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI