Hero Passion Plus New Price: हीरो की बाइक्स कम कीमत में बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं. इस ब्रांड की कई मोटरसाइकिल एक लाख रुपये की रेंज में आती हैं और 50 kmpl से ज्यादा की माइलेज देती हैं. बाइक की इस लिस्ट में हीरो पैशन प्लस का नाम भी शामिल है. लेकिन अब हीरो ने अपनी इस दमदार माइलेज देने वाली बाइक की कीमत को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही बाइक के कलर वेरिएंट में भी बदलाव किया गया है.

Hero Passion Plus की नई कीमत?

हीरो पैशन प्लस की कीमत में बढ़ोतरी की वजह इस मोटरसाइकिल को मिला अपडेट है. पैशन प्लस लेटेस्ट OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अपडेट के साथ लाई गई है. इस मोटरसाइकिल की कीमत पहले 79,901 रुपये थी. कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब हीरो पैशन प्लस की एक्स-शोरूम प्राइस 81,651 रुपये हो गई है.

Passion Plus की पावर

हीरो पैशन प्लस के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक में 97.2 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 2-वॉल्व इंजन लगा है. यही इंजन स्प्लेंडर प्लस और HF डीलक्स में भी देखने को मिलता है. बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 8.02 PS की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ में 4-स्पीड गियर बॉक्स भी जुड़ा है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 kmpl की माइलेज देती है.

हीरो की बाइक को मिले नए कलर

हीरो की इस मोटरसाइकिल में दो नए कलर ऑप्शन को शामिल किया गया है. ये मोटरसाइकिल डुअल टोन बॉडी टोन पेंट स्कीम के साथ आई है. ये बाइक ब्लैक कलर में रेड एसेंट्स के साथ लाई गई है. साथ ही ब्लैक कलर में ब्लू एसेंट्स का ऑप्शन भी इस बाइक में दिया गया है. पैशन प्लस के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस मोटरसाइकिल में ब्लैक 5-स्पोक अलॉय व्हील्स लगे हैं.

यह भी पढ़ें

Tata Motors ने मारी बाजी, Mahindra-Hyundai रह गईं पीछे, कार सेल्स में कौन बना नंबर वन?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI