Hero Scooter: टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प कल अपने स्कूटर मेस्ट्रो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के अनुसार, कंपनी इसमें अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बदलाव के साथ पेश करने वाली है. जिसमें स्टॉप-स्टार्ट जैसे कई नए फीचर भी देखने को मिल सकते है.
संभावित लुक
कंपनी ने अपने इस स्कूटर की एक झलक सोशल मीडिया दिखाई है. जिसमें इस स्कूटर का लुक स्पोर्टी दिखाई दे रहा है. वहीं इस स्कूटर में हैंडलबार की जगह एक्स इंसिग्निया के साथ फ्रंट फेसिया पर LED हेडलाइट नजर आ रही है. वहीं फ्रंट लाइट में X का एक अलग आकार LED टेल लाइट्स में देखने को मिलता है. इसके अलावा स्कूटर देखने में अपने मौजूद मॉडल के मुकबले ज्यादा स्पोर्टी लुक दे रहा है.
मिल सकते हैं ये फीचर्स
अगर इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें माइलेज देने व फ्यूल बचाने के लिए इसमें स्टॉर्ट/स्टॉप बटन देखने को मिल सकता है. इसके साथ-साथ इस स्कूटर में भी बाकी स्कूटर की तरह ही फोन चार्जर करने के लिए USB सुविधा भी दी जा सकती है. इसके अलावा इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के नीचे सामान रखने के लिए स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी दिया जायेगा.
संभावित इंजन
हीरो अपने इस स्कूटर में 110.9cc इंजन का ही प्रयोग कर सकता है. जिसे प्लेजर प्लस और मेस्ट्रो एज में दिया गया था. जो 8 bhp की पॉवर और 8.7 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इसके सस्पेंशन की बात करें तो, इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए जायेंगे. इसके अलावा इसमें एलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक का विकल्प भी मिलता है. साथ ही इसके लोअर वैरिएंट्स में स्टील व्हील्स और फ्रंट ड्रम ब्रेक्स का विकल्प भी दिया जा सकता है.
मुकाबला
हीरो के इस स्कूटर मुकाबला होंडा एक्टिवा से होगा.
यह भी पढ़ें :- Maruti Suzuki Cars: मारुति की इन दो कारों की भारी डिमांड ने बाकी कंपनियों के माथे पर ला दिया पसीना, देखें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI