भारतीय बाजार में पेट्रोल की मांग के चलते लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी बढ़ रही है. इसी कड़ी में Hero ने हाल ही में लॉन्च किए गए Vida VX2 स्कूटर को और सस्ता कर दिया है. अब आप इस स्कूटर को सिर्फ 44 हजार 99 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए इसकी डिटेल जानते हैं. 

अब आप Hero Vida के बेस मॉडस VX2 Go वेरिएंट को BaaS (Battery as a Service) के साथ 44 हजार 990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर घर ला सकते हैं. वहीं बैटरी के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85 हजार रुपये रखी गई है. 

क्या है टॉप वेरिएंट की कीमत?

Hero Vida VX2 Plus वेरिएंट की BaaS के साथ 58 हजार रुपये और बैटरी के साथ 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BaaS मॉडल के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी किराए पर दी जाती है. इसकी लागत 0.96 प्रति किलोमीटर है. यह एक इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है. 

Hero Vida VX2 का डिजाइन और फीचर्स

  • Vida VX2 का डिजाइन और फीचर्स Vida Z कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैं, जिसे पहली बार EICMA में पेश किया गया था. Vida V2 की तुलना में VX2 सस्ता वर्जन है, जिसे खासतौर पर बजट-फ्रेंडली ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है.
  • इसमें कई यूथफुल कलर ऑप्शंस मिलते हैं, जिसका बैटरी पैक हल्का और असरदार है. इसका बॉडी डिजाइन सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव है. साथ ही, इसमें एक मिनी TFT डिस्प्ले भी देखने को मिलता है, जो स्कूटर को स्मार्ट टच देता है.
  • Hero Vida VX2 का Go वेरिएंट 2.2 kWh रिमूवेबल बैटरी के साथ 92 किमी की रेंज प्रदान करता है, जोकि IDC सर्टिफाइड है. वहीं, VX2 Plus 3.4 kWh के साथ 142 किमी (IDC सर्टिफाइड) रेंज ऑफर करता है. इसके अलावा Vida VX2 के Go वेरिएंट की टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा और VX2 Plus वेरिएंट की 80 किमी/घंटा है. 

यह भी पढ़ें:-

कितनी सैलरी में खरीद सकते हैं Toyota Hyryder Hybrid SUV? जानें कीमत और EMI डिटेल्स 

 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI