Hero Passion Pro Discontinued: हाल ही में आई एचटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से कम्यूटर बाइक पैशन प्रो को हटा लिया है, साथ ही डीलरशिप ने भी यह पुष्टि की है कि यह बाइक फिलहाल उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह रोक स्थाई है अस्थाई. हालांकि, पैशन सीरीज की बाइक खरीदने वाले लोगों के लिए कंपनी के लाइनअप में अभी भी हीरो पैशन XTEC और किफायती पैशन प्लस मॉडल उपलब्ध है. 

अन्य मॉडल्स हाई मौजूद 

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में लगभग ₹85,000 की एक्स-शोरूम कीमत पर, हीरो पैशन प्रो को ड्रम और फ्रंट डिस्क जैसे वेरिएंट में पेश किया था. इसमें एक 113.2cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9 बीएचपी पॉवर और 9.89 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. पैशन प्रो एक समय हीरो के लाइनअप में स्प्लेंडर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था. 

हीरो पैशन XTEC

हीरो पैशन XTEC, पैशन प्रो का फीचर-रिच वेरिएंट है. जिसमें एक एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एक्सट्रा फीचर्स मिलते हैं. इसमें यूएसबी चार्जिंग और एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर भी मिलता है. इसमें पैशन प्रो के समान 113.2 सीसी इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 80,038 रुपये है.

पैशन प्लस है बेहतर विकल्प

जो लोग ज्यादा सिंपल और हल्की कम्यूटर बाइक का विकल्प चाहते हैं, वे हीरो पैशन प्लस का विकल्प चुन सकते हैं. इसमें एक 97.2cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.91 बीएचपी पॉवर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड-स्टैंड कट-ऑफ सेंसर, यूएसबी चार्जिंग और अधिक फ्यूल एफिशिएंसी के साथ हीरो की i3S स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 76,301 रुपये से शुरू होती है. 

पैशन प्लस की कीमत

पैशन प्लस के नए मॉडल की काफी समय से मांग की जा रही थी. जिससे पता चलता है कि यह पैशन प्रो और पैशन XTEC दोनों ही ग्राहकों को आकर्षित करती हैं. इसके मुकाबले पैशन प्रो एक महंगा विकल्प था, जिसका मुकाबला हीरो सुपर स्प्लेंडर 125 से हो रहा था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 84,428 रुपये है.

यह भी पढ़ें :- अगले हफ्ते आ रही है होंडा की नई मोटरसाइकिल, 160cc सेगमेंट में होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI