Hero MotoCorp Achieved Top Position: भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स का हमेशा से दबदबा रहा है. इसे कायम रखते हुए कंपनी ने पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में टू-व्हीलर सेल में एक बार फिर टॉप पोजीशन हासिल की है. कंपनी ने इस दौरान कुल 3 लाख 85 हजार 988 यूनिट टू-व्हीलर सेल किए हैं. हालांकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यह आंकड़ा 4 लाख 14 हजार 151 यूनिट था. 

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?

इस बिक्री लिस्ट में दूसरा नंबर होंडा का है, जिसने कुल 3 लाख 28 हजार 502 यूनिट सेल की हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर टीवीएस ने बिक्री की और कुल 2 लाख 53 हजार 499 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की. इसके साथ ही चौथे नंबर पर बिक्री की लिस्ट में बजाज का नाम है. बजाज ने कुल 1 लाख 53 हजार 631 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है . वहीं बिक्री की लिस्ट में पांचवां स्थान सुजुकी को मिला. कंपनी के टू-व्हीलर ने इस दौरान 76 हजार 673 यूनिट टू-व्हीलर सेल किए हैं. 

यामाहा और ओला को मिला कौन-सा नंबर?

छठें नंबर पर रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का नाम है. कंपनी की बाइक्स ने इस दौरान कुल 70 हजार 130 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है. इसके अलावा सातवें नंबर पर यामाहा का नाम है. यामाहा ने कुल 46 हजार 95 यूनिट की बिक्री की है.

बिक्री लिस्ट में आठवें नंबर पर एथर है. एथर ने कुल 11 हजार 807 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की है. इसके अलावा नौवें नंबर पर ओला तो वहीं दसवें नंबर पर ग्रीव्स ईवी का नाम शामिल है. ओला ने कुल 8 हजार 647 यूनिट सेल की तो वहीं ग्रीव्स को 3 हजार 700 नए ग्राहक मिले हैं. 

हीरो मोटोकॉर्प की मोस्ट सेलिंग बाइक स्प्लेंडर है. इस बाइक की कीमत आम जनता की रेंज में है. इस वजह से भी इस बाइक को खरीदने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. हीरो की इस बाइक की पॉपुलेरिटी की वजह इसकी माइलेज भी है. 

यह भी पढ़ें:-

सिर्फ इतने घंटों में तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर, फैमिली के लिए बेस्ट है ये EV 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI