देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp जल्द अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दसवीं सालगिराह पर इसकी पहली झलक दिखाई. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी ने ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की हैं. हालांकि एक इवेंट में कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने बताया कि इस स्कूटर को हम जल्द ही पेश करेंगे.
ऐसा हो सकता है डिजाइनहीरो मोटोकॉर्प के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी स्लीक दिख रहा है. स्कूटर में ब्लैक एंड व्हाइट कलर फ्लाईस्क्रीन और एक लंबी सीट दी गई है. ये सीट दो लोगों के लिए काफी कंफर्ट होगी. इसके फ्रंट में 12 इंच के टायर और बैक में 10 इंच के टायर दिए गए हैं.
इतनी होगी रेंजकंपनी द्वारा शेयर किए गए एक ऑफिशियल वीडियो में दिखाया गया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रोडक्शन तैयार है और ये इस साल के आखिर या फिर 2022 की शुरुआत में भारत में सेल के लिए अवेलेबल होंगे. उम्मीद की जा रही है कि ये स्कूटर 80 किमी / घंटे से ज्यादा की स्पीड देगा. ये सिंगल चार्ज में 100 किमी तक की रेंज देगा.
इनसे होगा मुकाबलाHero MotoCorp के इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला भारत में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, एथर 450X और टीवीएस आईक्यूब से होगा. इसमें ओला सबसे अहम है क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च से पहले ही शानदार रेस्पॉन्स मिला है.
ये भी पढ़ें
Ola Electric Scooter में मिलेगा कार वाला ये खास फीचर, 15 अगस्त को होगा लॉन्च
Tips: 40-50 kmph की स्पीड से गाड़ी ड्राइव करने पर होते हैं ये फायदे, आप भी जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI