Hero Motocorp Launch Vida Advantage: हीरो मोटोकॉर्प अपने ग्राहकों के लिए विदा (Vida) इलेक्ट्रिक स्कूटर पर नया ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए विदा एडवांटेज पैकेज लॉन्च किया है. विदा का ये पैकेज V1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के ओनरशिप एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा आसान बना देगा. अपने इस स्कूटर पर कंपनी शानदार बेनिफिट्स दे रही है. साथ ही पांच साल के लिए फ्री सर्विस देने का वादा भी कंपनी ने किया है. विदा पर मिल रहे इन फायदों की कीमत 27 हजार रुपये है, लेकिन 31 अप्रैल, 2024 तक कंपनी नए ग्राहकों के लिए ये बेनिफिट्स बिलकुल फ्री दे रही है.


Vida दे रहा जबरदस्त लाभ


हीरो मोटोकॉर्प, Vida एडवांटेज पैकेज ऑफर से कई लाभ दे रही है. इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की वारंटी को 5 साल या 60 हजार किलोमीटर तक किया गया है. 2000 चार्जिंग प्वाइंट्स की मदद से लोगों को फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जाएगी. साथ ही विदा 5 साल के लिए कंपनी वर्कशॉप से फ्री सर्विस भी देगी.


हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट (EMBU) के चीफ बिजनेस ऑफिसर डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव ने विदा एडवांटेज के लॉन्च पर कहा- हम इस बात को समझ रहे हैं कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ना केवल एक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना ही नहीं है, बल्कि इसका मतलब लाइफस्टाइल को बदलना भी है. इसी के लिए हमने Vida Advantage को लॉन्च किया है. ये केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल को ही री-डिफाइन नहीं करता, बल्कि इंडस्ट्री में कस्टमर-सेंट्रिसिटी की तरफ एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है.


विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत


विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में V1 Plus की एक्स-शोरूम प्राइस 97,800 रुपये है और V1 Pro की एक्स-शोरूम प्राइस 1.26 लाख रुपये है. V1 Pro 3.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है. वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph है. साथ ही एक बार की चार्जिंग में ये स्कूटर 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.


ये भी पढ़ें


भारत की सात बड़ी कंपनियां आईं साथ, IFQM से करेंगे क्वालिटी मैनेजमेंट पर काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI