Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी हालिया लॉन्च स्पोर्ट बाइक, हार्ले डेविडसन एक्स440 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. अब इस बाइक को 2,39,500 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर ख़रीदा जा सकेगा. कंपनी ने अपनी इस बाइक के सभी वेरिएंट्स पर 10,500 रुपए की बढ़ोतरी की है. हालांकि इस बाइक को 3 अगस्त यानि कल तक इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 2,29,000 पर ही बुक किया जा सकेगा. जिसे ग्राहक 5,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. कंपनी अपनी इस बाइक को तीन वेरिएंट में ऑफर कर रही है, जोकि डेनिम, विविद और एस हैं. इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और ट्रायम्फ स्पीड 400 के साथ है. 


अक्टूबर में शुरू होगी डिलीवरी 


हीरो मोटोकॉर्प ने इस बात की भी घोषणा की है, कि कंपनी इस बाइक के लिए अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने पर भी विचार कर रहे हैं. इस बाइक का प्रोडक्शन सितंबर में स्टार्ट कर देगी, जो कंपनी के नीमराना, राजस्थान स्थिति फैक्ट्री में किया जायेगा और डिलीवरी अक्टूबर में शुरू कर दी जाएगी. जोकि बुकिंग के आधार पर होगी. 


हार्ले डेविडसन एक्स440 इंजन 


इस बाइक में 440 cc एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो इसे 6000 rpm पर 27 bhp की पावर और 400 rpm पर 38 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 


हार्ले डेविडसन एक्स440 फीचर्स 


इस बाइक को ऑल एलईडी सेटअप के साथ पेश किया गया है, साथ में मोबाइल के लिए एक यूएसबी चार्जर पोर्ट, 3.5 इंच का टीएफटी जिसमें स्पीडोमीटर, टेकमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसके अलावा इसमें एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूथ केनेक्टिविटी भी मिलती है. 


इनसे होगी टक्कर 


घरेलू टू व्हीलर सेगमेंट में इस बाइक का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई स्पोर्ट्स बाइक ट्रायम्फ स्पीड400 और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के साथ होगा. 


इनसे होगा मुकाबला 


हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन दोनों की साझेदारी के साथ पेश की गयी प्रीमियम स्पोर्ट बाइक का मुकाबला, घरेलू बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई इसी सेगमेंट की बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400 और पहले से दिलों पर राज कर रही रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी बाइक्स के साथ होगा.    


यह भी पढ़ें- Upcoming BMW Bike: जल्द लॉन्च होगी 2024 बीएमडब्ल्यू G 310 R और G 310 RR बाइक, जानिए क्या मिलेगा अपडेट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI