Electric Scooters: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड के चलते वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक मॉडल की लॉन्चिंग करती रहती हैं. जिनमें टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों ही शामिल है. अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम यहां दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर (टीवीएस आईक्यूब और हीरो विदा वी1) का कंपेरिजन करने जा रहे हैं. ताकि आप बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकें.

कीमत में अंतर

अगर टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की कीमत की बात करें तो, कंपनी इसकी बिक्री 1.61 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर करती है. जबकि हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 को 1.28 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.39 लाख रुपये है. अगर दोनों स्कूटर की कीमत को देखें तो हीरो विडा वी1 अपने प्रतिद्वंदी इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब से लगभग 33 हजार रुपये कम कीमत पर मिलता है.

बैटरी पैक

बैटरी पैक के मामले में टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब में 4.56 kWh क्षमता वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक देती है. जिसके साथ 4400W पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है. इसे फुल चार्ज करने में 4 घंटे 6 मिनट का समय लगता है. वहीं हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.94 kWh क्षमता वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाता है. जिसके साथ 6000W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है. टीवीएस आईक्यूब बैटरी के मामले में हीरो विडा से आगे है, लेकिन हीरो विडा वी1 में दी गयी मोटर की पावर ज्यादा है.

रेंज

टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब के फुल चार्ज पर 145 किमी की रेंज का दावा करती है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर/घंटा की मिलती है. वहीं हीरो मोटोकॉर्प अपने हीरो विडा वी1 के लिए फुल चार्ज पर 165 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर/घंटा तक की मिलती है.

टीवीएस मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के दावे के अनुसार हीरो विडा वी1 सिंगल चार्ज पर टीवीएस आईक्यूब से 15 किलोमीटर ज्यादा चलने में सक्षम है.

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, टीवीएस अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. वहीं हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मिलता है. यानि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का ब्रेकिंग सिस्टम एक जैसा है.

यह भी पढ़ें- Top Selling SUV: मारुति और हुंडई की गाड़ियों से आगे निकल गयी टाटा की ये SUV कार, देखें कितने हुई बिक्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI