नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया (HCIL) ने भारत में अपनी एक्जिक्यूटिव सेडान कार Civic पर इस समय काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर पेश किया है. Civic इस समय पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है. अभी हाल ही में कंपनी ने इसका BS-6 डीजल वेरिएंट लॉन्च किया था जबकि इसी साल अप्रैल में सिविक का पेट्रोल वेरिएंट  BS-6 के साथ लॉन्च किया गया था.


Honda Civic पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट


Honda Civic पेट्रोल के (ऑल ग्रेड्स - BS6) पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा Civic डीजल के (ऑल ग्रेड्स - BS6) पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. Honda Civic के पेट्रोल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 17,93,900 रुपये से शुरू होती है जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 20,74,900 से शुरू होती है.


होंडा सिटी पर 1.60 लाख रुपये का डिस्काउंट


इसके अलावा होंडा अपनी 4th जनरेशन सिटी कार पर 1.60 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. होंडा सिटी पर यह डिस्काउंट स्टॉक रहने तक.आइये एक नजर डालते हैं 4th जनरेशन सिटी के डिस्काउंट डिटेल्स पर.


होंडा सिटी के ZX CVT (BS6) पर वेरियंट पर सबसे ज्यादा 1.60 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसमें 1.10 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर शामिल है.


सिटी के ZX MT वेरियंट पर 1.30 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 80 हजार तक कैश डिस्काउंट और 50 हजार ऐक्सचेंज ऑफर शामिल है.


सिटी के VX CVT वेरियंट पर कुल 1.20 लाख रुपये की बचत की जा सकती है जिसमें  70 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस शामिल है.


Civic का मुकाबला Elantra से


Honda Civic का सीधा मुकाबला, हुंडई Elantra BS6 से है. BS6 Hyundai Elantra डीजल दो वेरियंट SX MT और SX (O) AT में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमश: 18.70 लाख और 20.65 लाख रुपये रखी गई है.


हुंडई Elantra डीजल में BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर इंजन दिया है जोकि 113 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके Elantra SX MT वेरियंट में 6-स्पीड मैन्युअल और Elantra SX (O) AT वेरियंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए हैं.


Elantra के स्टाइलिश और कई फीचर्स से लैस है. परफॉरमेंस के मामले में भी यह कार ग्राहकों को पसंद आती है. इस एक्जिक्यूटिव सेडान कार में काफी स्पेस मिलता है और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ कर सफ़र कर सकते हैं. सिटी और हाइवे के हिसाब से यह एक अच्छा ऑप्शन है.


यह भी पढ़ें 



TVS Jupiter स्कूटर फिर हुआ इतना महंगा, Honda Activa को देता है तगड़ी चुनौती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI