Harley Davidson X440 Booking: हार्ले-डेविडसन इंडिया ने घोषणा की है वह अपनी नई X440 बाइक के लिए ऑनलाइन बुकिंग को 3 अगस्त, 2023 को बंद कर देगी. इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से खासतौर से भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये से 2.69 लाख रुपये के बीच है, जो इसे कंपनी की सबसे सस्ती बाइक बनाती है.


अस्थायी तौर से बंद होगी बुकिंग


हीरो मोटोकॉर्प X440 के लिए बुकिंग को 3 अगस्त से अस्थायी रूप से रोक लगा देगी. कंपनी की इस बाइक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कंपनी को मिले ऑर्डर की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है. साथ ही अभी इसकी जानकारी भी नहीं दी गई है कि इसकी बुकिंग दोबारा कब शुरू की जाएगी. लेकिन दोबारा बुकिंग के साथ इसकी कीमत बढ़ने की संभावना है. 


पावरट्रेन


हार्ले-डेविडसन X440 में पावर देने के लिए एक नया 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 27 bhp की पॉवर और 38 Nm का टॉर्कजेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 


कंपनी ने क्या कहा


बुकिंग रोकने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर निरंजन गुप्ता ने बताया कि, “हार्ले-डेविडसन X440 के लिए लोगों के उत्साह और लगातार बढ़ती बुकिंग को देखकर हम बहुत खुश हैं. अभी तक हमें, हमारी उम्मीदों से अधिक बुकिंग मिल चुकी है और अब हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जब हमें इसकी ऑनलाइन बुकिंग चैनल को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ रहा है. हम फिलहाल हार्ले-डेविडसन X440 के उत्पादन और डिलीवरी पर ध्यान दे रहे हैं. हम ग्राहकों को सबसे अच्छी पॉवर, परफॉर्मेंस और प्राइस वैल्यू पर एक शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देना चाहते हैं."


रॉयल एनफील्ड से होता है मुकाबला


इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350 सीरीज की मोटरसाइकिलों से होता है. इसमें एक 349.4 सीसी का इंजन मिलता है, जो 27 bhp की पॉवर जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें :- सबसे ज्यादा माइलेज के साथ आती हैं ये 5 एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI