इस दिवाली मोदी सरकार जीएसटी कम करने की योजना बना रही है. इसमें छोटी कारें भी शामिल हैं. अगर आप आने वाले समय में कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये जानना जरूरी है कि कारों पर लगने वाले जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर टाटा टियागो पर टैक्स कटौती की जाती है तो आपको यह गाड़ी पहले के मुकाबले कितनी सस्ती मिलेगी? 

कितनी सस्ती मिलेगी Tata Tiago? 

टाटा टियागो हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 8.55 लाख रुपये तक जाती है. अगर इस गाड़ी पर 10 फीसदी जीएसटी कटौती की जाती है तो ग्राहकों को बेस वेरिएंट पर करीब 50 हजार रुपये बच सकते है. 

टाटा टियागो 12 वेरिएंट्स में मौजूद है, जिसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन मौजूद है. टियागो में 1199 cc 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगा है. कार में लगे इस इंजन से 6,000 rpm पर 86 PS की पावर मिलती है और 3,300 rpm पर 113 Nm का टॉर्क मिलता है.

Tata Tiago की पावर और माइलेज 

टाटा टियागो सीएनजी में भी मार्केट में शामिल है. टियागो CNG में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 75.5 PS की पावर मिलती है और 3,500 rpm पर 96.5 Nm का टॉर्क मिलता है. ये कार 242 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आती है. टाटा टियागो में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. टाटा की इस गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं.

गाड़ी देती है कितना माइलेज? 

टाटा टियागो का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 20.09 kmpl का माइलेज देता है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ टाटा की यह कार 19 kmpl का माइलेज देती है. इसके साथ ही सीएनजी मोड में टाटा टियागो कार बेहतर माइलेज देती है.

अगर आप इसके दोनों टैंक को फुल कराएंगे, तो आसानी से 900 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं. टियागो सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 26.49 km/kg और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 28.06 km/kg का माइलेज देती है.

यह भी पढ़ें:-

Hyundai Creta खरीदने के लिए कितने सालों तक भरनी होगी EMI? यहां जान लीजिए हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI