भारत में जीएसटी कटौती का फायदा 22 सितंबर 2025 से लोगों को मिलने जा रहा है. इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अपनी पैसेंजर कारों और SUVs की कीमतों में 65 हजार रुपये से 1.55 लाख रुपये तक की कटौती करेगी.
हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स स्ट्रक्चर बदल दिया है. अब छोटी गाड़ियों (LPG, CNG- 1200cc तक और लंबाई 4000mm तक/ डीजल- 1500cc तक और लंबाई 4000mm तक) पर सिर्फ 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. इसके अलावा बड़ी गाड़ियों पर जीएसटी अब 40 फीसदी लगने वाला है, जो कि पहले 45 से 50 फीसदी तक लगता था. इसका फायदा अब ग्राहकों को कीमतों में कमी के तौर पर मिलेगा.
Tata Nexon को खरीदने पर कितना फायदा होगा?
Tata Nexon की एक्स-शोरूम कीमत की बात की जाए तो यह 8 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इस तरह इसके टॉप वेरिएंट पर आपको 1 लाख 55 हजार रुपये तक की बचत होने वाली है. इस तरह Tata Nexon पर 10 फीसदी जीएसटी कटौती का फायदा मिलने वाला है.
Tata Nexon में कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 120 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 170 एनएम का पीक टॉर्क प्रॉड्यूस करता है. वहीं कार का 1.5 लीटर डीजल इंजन वाला वेरिएंट 110 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
Tata Nexon में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
Tata Nexon में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं. इसमें 10.25 इंच के डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा कार में हाइट एडजस्टेबल सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, फॉस्ट यूएसबी चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ अलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स प्रदान कराए हैं. इन फीचर्स के चलते लोग इस कार को खूब पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती के बाद लाखों रुपये सस्ती मिलेगी Toyota Fortuner और Hyryder, जानें नई कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI