भारतीय बाजार में जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद कई मोटरसाइकिल सस्ती होने जा रही हैं, लेकिन 350 सीसी से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स पर टैक्स को बढ़ा दिया गया है. इन बाइक्स पर अब ज्यादा टैक्स लगेगा. अगर आपको रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पसंद हैं और आप हाल-फिलहाल में कंपनी की कोई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी की कौन-सी बाइक्स महंगी और कौन-सी बाइक्स सस्ती हो गई हैं?
कौन-सी बाइक्स महंगी, कौन-सी सस्ती?
रॉयल एनफील्ड पर जीएसटी 2.0 का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. 350 सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स जैसे हंटर 350, क्लासिक 350, मीटिओर 350, बुलेट 350 और गोअन क्लासिक 350 पर अब जीएसटी कम हो गया है. इसके अलावा कंपनी की 400 सीसी से ऊपर इंजन वाली बाइक्स जैसे हिमालयन, गुरिल्ला, स्क्रैम और 650 सीसी सीरीज जैसे इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी महंगी हो गई हैं. इन बाइक्स पर जीएसटी 28 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कर दी गई है.
कितनी सस्ती हो गई बुलेट 350?
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 349 cc इंजन मिलता है. बुलेट 350 की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 76 हजार रुपए है. अभी इस बाइक पर 28 फीसदी जीएसटी टैक्स लगता है. ऐसे में इस GST टैक्स को 10 फीसदी कम कर दिया जाए तो लोगों को इस बाइक को खरीदने पर 17,663 रुपये का फायदा होने वाला है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा हुआ है. बाइक में लगे इस इंजन से 6,100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क मिलता है. इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ में 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश गियर बॉक्स भी लगा है.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 35 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है. एक बार टंकी फुल कराने पर ये मोटरसाइकिल करीब 450 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है.
यह भी पढ़ें:-
फुल टैंक पर चलती है 800 KM, जीएसटी कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेगी Bajaj Platina?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI