जीएसटी रिफॉर्म्स 2025 के बाद गाड़ियां खरीदना सस्ता हो गया है. अगर आप टाटा कर्व खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि आपको यह कार पहले के मुकाबले कितनी सस्ती मिलने वाली है? सरकार ने हाल ही में जीएसटी कटौती की है, जिससे इस कार की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है. 

सरकार ने नए जीएसटी स्लैब को मंजूरी दी है, जिसे 22 सितंबर से लागू किया जाएगा. जीएसटी कटौती के बाद टाटा पहली ऐसी कंपनी थी, जिसने अपनी गाड़ियों के दाम घटाने का ऐलान किया था. कंपनी ने जीएसटी कट का पूरा फायदा ग्राहकों को देने की घोषणा की थी. 

कितनी सस्ती मिलेगी Tata Curvv? 

टाटा कर्व की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 19.52 लाख रुपये तक जाती है. जीएसटी कटौती के बाद इस गाड़ी की कीमत में 65 हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.

टाटा कर्व में 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लश डोर हैंडल्स और जेस्चर से खुलने वाला टेलगेट, साथ ही 18-इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स मिलते हैं. कर्व को भारत में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है, जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल हैं.

Tata Curvv का इंजन

पहला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है, जो 118 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन बेहतर माइलेज के साथ-साथ डेली कम्यूटिंग के लिए एक बेहतर विकल्प है. दूसरा 1.2-लीटर हाइपीरियन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 123 hp की पावर और 225 Nm का टॉर्क देता है. इसे खासतौर पर स्पोर्टी और दमदार राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है.

तीसरा गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. यह डीजल इंजन 116 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन लंबी दूरी की यात्राओं और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बेहद उपयोगी है. इन तीनों ही इंजन ऑप्शंस को कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक (DCA) गियरबॉक्स के विकल्प के साथ पेश किया है.

यह भी पढ़ें:-

जीएसटी कटौती के बाद अब कितनी सस्ती मिलेगी Maruti Celerio? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI