मारुति अर्टिगा कंपनी की मोस्ट-सेलिंग MPV है. इस गाड़ी की मांग पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ती जा रही है. नए जीएसटी स्लैब के बाद, 22 सितंबर से भारत में गाड़ियों की कीमतों में कटौती देखने को मिल रही है. ऐसे में अब मारुति सुजुकी अर्टिगा के सभी वेरिएंट 47 हजार रुपये तक सस्ते हो गए हैं.

Continues below advertisement

मारुति अर्टिगा की कीमतों में कटौती वैरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है, जो कि 32 हजार रुपये से 47 हजार रुपये के बीच है. ये गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत अब 8.80 लाख रुपये एक्स-शोरूम तो वहीं टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत अब 12.94 लाख रुपये हो गई है.

कैसे हैं Maruti Ertiga के फीचर्स? 

मारुति अर्टिगा में एक बड़ा 9-इंच SmartPlay Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे कूलिंग फीचर्स भी मिलते हैं. अर्टिगा में क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप दिया गया है. इतना ही नहीं, मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस ये कार स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और Alexa सपोर्ट भी देती है.

Continues below advertisement

Maruti Ertiga का पावरट्रेन

मारुति अर्टिगा में एक 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101.65 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन पेट्रोल और CNG, दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसके CNG वेरिएंट में ये इंजन 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क देता है.

ट्रांसमिशन के तौर पर पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं. जबकि CNG वेरिएंट केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये पावरट्रेन सेटअप इसे शहर और हाइवे दोनों परिस्थितियों में स्मूद और बेहतर परफॉर्मेंस देती है. मारुति अर्टिगा मुख्यतौर पर टोयोटा रुमियन और रेनो ट्राइबर जैसी 7-सीटर गाड़ियों को टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें:-

Honda SP 125 या Bajaj Pulsar, कौन-सी बाइक दिवाली पर मिल रही सस्ती? यहां जानिए पूरी डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI